UPCL Employees DA/DR Hike 2024 : उत्तराखंड के यूपीसीएल कर्मचारियों-अधिकारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते और मंहगाई राहत की सौगात दी है। यूपीसीएल ने कर्मचारियों-पेंशनरों का डीए/डीआर 4 फीसदी बढ़ा दिया है। यह 1 जुलाई 2023 से लागू होगा, ऐसे में जनवरी से दिसंबर तक का एरियर भी मिलेगा।
4 फीसदी डीए बढ़ा, जुलाई 2023 से लागू, 6 महीने का एरियर
आदेश के अनुसार, उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और मंहगाई राहत में 4 फीसदी की वृद्धि की है, जिसके बाद डीए/डीआर 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है।नई दरें एक जुलाई 2023 से लागू होंगी, ऐसे में 6 महीने का एरियर भी कर्मचारियों पेंशनरों को सैलरी और बढ़े हुए भत्ते के साथ मिलेगा। इसका लाभ फरवरी से कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनरों की पेंशन में मिलेगा।
फरवरी से खाते में बढ़कर आएगी सैलरी-पेंशन
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, निगमकर्मियों को अभी तक 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था, अब एक जुलाई 2023 से 46 प्रतिशत मिलेगा। महंगाई भत्ते की गणना में विशेष वेतन, वैयक्तिक वेतन या अन्य वेतन को शामिल नहीं किया जाएगा।ईपीएफ से आच्छादित कार्मिकों को महंगाई भत्ते के एरियर की 12 प्रतिशत धनराशि ईपीएफ कटौती के बाद बाकी का नकद भुगतान किया जाएगा।