लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी सौगात दे सकती है मोदी सरकार

Modi-government-can-give-a-big-gift-before-election-may-change-tax-slab-in-budget-session-

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार बड़े फैसलों से जनता को साधने की कोशिश में है| ऐसे में सरकार ऐसे कई बड़े फैसले ले सकती है जिसको लेकर सालों से मांग की जा रही है | एक फरवरी को पेश होने वाले मोदी सरकार के इस अंतरिम बजट में बड़ी एलान की संभावना है|  सरकार नौकरी नौकरीपेशा लोगों को इनकम टैक्स में बड़ी राहत दे सकती है| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार 5 लाख रुपये की सलाना कमाई करने वाले लोगों को इनकम टैक्स के दायरे से बाहर रखने पर विचार कर रही है| वित्त मंत्रालय से भी साफ संकेत मिले हैं कि सरकार नौकरीपेशा को बड़ी राहत दे सकती है| क्यूंकि यह सरकार का अंतिम बजट है इसलिए इसको लेकर भी कई सवाल है| लेकिन इस बजट में छोटे टैक्सपेयर्स के लिए हुत कुछ होने वाला है| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार टैक्सपेयर्स को छूट के अलावा और भी राहत दे सकती है| इसमें इनकम टैक्स स्लैब को बदला जा सकता है|

मौजूदा टैक्स स्लैब में फिलहाल 2.5लाख रुपये तक की सालाना आय कर मुक्त है, जबकि 2.5 से 5 लाख रुपये की आय पर 5 प्रतिशत की दर से टैक्स लगता है. इसके बाद 5 से 10 लाख रुपये की आय पर 20 फीसदी और 10 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 फीसदी दर से टैक्स देना होता है| राहत के विकल्प के तौर पर इनकम टैक्स का पहले स्लैब का दायरा बढ़ सकता है। पहला स्लैब 2.5 लाख से 5 लाख रुपए के बीच है। दूसरे विकल्प के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ सकता है, अभी 40000 रुपए का सालाना स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलता है। पहले स्लैब में टैक्स दरें घटाने का विकल्प भी है। सूत्रों के मुताबिक 05 फीसदी, 20 फीसदी, 30 फीसदी के बीच की एक नई दर भी आ सकती है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News