पीएम मोदी की कहानियों को शेयर करने के लिए मोदी स्टोरी पोर्टल शुरू, गाँधीजी की पोती ने किया उद्घाटन   

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रविवार को मोदी स्टोरी पोर्टल को लॉन्च किया गया।  इसका उद्घाटन महात्मा गांधी की पोती सुमित्र गांधी कुलकर्णी ने किया। यह एक वालंटियर – ड्राइविंग पहल है, जिसका मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े कहानियों और बातों को अलग-अलग लोगों के जरिए उजागर करने का है। इसके जरिए प्रधानमंत्री से जुड़े बातों को अलग-अलग फील्ड के लोगो द्वारा बताया जाएगा, ट्विटर पर फिलहाल मोदी स्टोरी जमकर ट्रेंड हो रहा है और कई बड़ी हस्तियां भी इसका हिस्सा बन चुकी है।

यह भी पढ़े…  अन्तराष्ट्रिय उड़ान को लेकर जरूरी सूचना! इन कोविड-19 नियमों का पालन होगा जरूरी, हटे कई प्रतिबंध     

ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता भी नरेंद्र मोदी से जुड़ी कहानियां जुड़े कुछ बातों को सुनाते नजर आए। मोदी स्टोरी वेबसाइट का कहना है कि इनका उद्देश्य उन लोगों को एक साथ लाना है, जिन्होंने प्रधानमंत्री को करीब से देखा हो।  कोई भी इस में अपना योगदान दे सकता है। ऑडियो और वीडियो दोनों ही माध्यम से अपनी बातों को साझा किया जा सकता है। नीरज चोपड़ा सहित शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मनसिं,ह अभिनेता-सह-राजनेता मनोज ढिया और आध्यात्मिक नेता तिवारी, पूर्व वित्त रहस्य, उपाख्यानात्मक संकलन स्वामी अवधेशानंद और अन्य बड़ी हस्तियां भी इसका हिस्सा  बनती नज़र आई।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News