मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। अक्सर इंसानों के बीच गैंगवार के चर्चे तो आपने सुने ही होंगे जिसमें दो गुट एक दूसरे की जान के प्यासे बने रहते हैं। पर क्या आपने कभी जानवरों की गैंगवार के बारे में सुना है? जी हां खबर है महाराष्ट्र के एक गांव की जहां पर बंदरों और कुत्तों के बीच पिछले 3 महीने से खूनी गैंगवार जारी है, और गांव के तमाम लोगों की कोशिशों के बावजूद यह खूनी संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
Monkeys in an Indian village have k*lled 250 dogs by dragging them to the top of buildings & dropping them out of revenge after a pup k*lled one of the baby monkeys 🐒 pic.twitter.com/o6YTZfnBht
— SAY CHEESE! 👄🧀 (@SaycheeseDGTL) December 17, 2021
घटना है महाराष्ट्र के मजलगांव के लावूल गांव की जो कि बीड जिले के अंतर्गत आता है। जानकारी के मुताबिक इस खूनी संघर्ष की शुरुआत तब हुई जब कुत्तों ने मिलकर एक बंदर के बच्चे को मार डाला। तब से यह बंदर झुंड बनाकर कुत्ते के बच्चों की मौका मिलते ही हत्या कर रहे हैं।
— SAY CHEESE! 👄🧀 (@SaycheeseDGTL) December 17, 2021
गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार यह बंदर झुंड में एकत्र होकर कुत्तों पर हमला करते हैं। इस हमले के पीछे जैसे ही उनके हाथ कोई पिल्ला लग जाता है वे उसे उठाकर किसी ऊंचाई वाली जगह जैसे पेड़ या किसी बिल्डिंग पर ले जाते हैं और वहां से नीचे फेंक कर मार डालते हैं। यह बंदर उस तरीके से अब तक लगभग 80 पिल्लों की जान ले चुके हैं जिसके बाद स्थानीय लोगों में भी काफी खौफ है। बड़ी बात यह है कि 3 महीने से जारी इस खूनी संघर्ष के बावजूद और स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।
Courtsey : SaycheeseDGTL twitter account