मानसून में इस खूबसूरत वॉटरफॉल का जरूर करें दीदार, प्राकृतिक झरना कर देगा मंत्रमुग्ध

Sanjucta Pandit
Published on -

Chachai Waterfall : मध्य प्रदेश भारत का दिल कहलाने वाला राज्य है जो पर्यटकों को हर सीजन में अपनी ओर आकर्षित करता है। यह स्टेट भारतीय सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का घर है। यहां खजुराहो, भीतरगढ़, उज्जैन, सांची, ग्वालियर जैसे प्रसिद्ध स्थल हैं जिनमें प्राचीन मंदिर, स्तूप, किले और धार्मिक स्थल हैं। यहां के पारंपरिक भोजन और विशेष व्यंजन पूरे देशभर में प्रसिद्ध है। इसके अलावा, विविध भूभाग में प्राकृतिक सौंदर्य अपार है। इसी कड़ी में यदि आप मानसून में प्राकृतिक झरना का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको इस वॉटरफॉल का दीदार करना चाहिए जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।

मानसून में इस खूबसूरत वॉटरफॉल का जरूर करें दीदार, प्राकृतिक झरना कर देगा मंत्रमुग्ध

इस वॉटरफॉल का करें दीदार

दरअसल, हम बात कर रहे हैं रीवा जिले के चचाई वॉटरफॉल की जो कि बिहड़ नदी पर 130 मीटर यानी करीब 430 फिट की ऊंचाई पर स्थित है। बता दें कि यह मध्य प्रदेश के सबसे ऊंचे और भारत के 25वें सबसे ऊंचे जलप्रपातों में गिना जाता है। खासकर मानसून के मौसम में इसकी सुंदरता देखने लायक होती है। आप यहां अपने दोस्त, परिवार, पार्टनर के साथ सुकून भरे लम्हों का आनंद उठा सकते हैं। बता दें कि इस वॉटरफॉल की ऊंचाई प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भूत नजारा है। यह एक पॉपुलर पर्यटन स्थल है और मध्य प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतीक है।

ऐसे पहुंचे

सड़क मार्ग: रीवा शहर से चचाई जलप्रपात की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है। आप रीवा से अपने वाहन या टैक्सी/कैब से जा सकते हैं। इस प्रकार आप आसानी से अपने डेस्टीनेशन तक पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग: रीवा रेलवे स्टेशन चचाई जलप्रपात का निकटतम रेलवे स्टेशन है। इससे आप आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

हवाई मार्ग: फिलहाल, निकटतम एयरपोर्ट रीवा में नहीं है लेकिन आप नजदीकी एयरपोर्टों जैसे कि खजुराहो, इलाहाबाद, जबलपुर तक उड़ान भरकर जा सकते हैं। इसके बाद आपको अपने वाहन से चचाई जलप्रपात पहुंचना होगा।

इन बातों का रखें ख्याल

  • वॉटरफॉल जाने पर सावधानी बरतें, संकेत बोर्डों का पालन करें। दूर से ही प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाएं।
  • मानसून के समय जलप्रपात की जल धाराएं ज्यादा तेज हो जाती हैं, जिससे यह कई बार जानलेवा हो सकता है। इसलिए फोटो, सेल्फी लेने के लिए नजदीक ना जाएं क्योंकि ऐसे मौसम में फिसलने का खतरा ज्यादा होता है।
  • घूमने जाते वक्त अपने साथ पीने का पानी रख लें। साथ ही, खाने के लिए भी कुछ सामान अपने साथ रख कर ले जाएं ताकि देर तक वहां रुककर आप वातावरण और वाटरफॉल्स की खूबसूरती का आनंद लें सकें और अपनी यात्रा को यादगार बना सकें।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना अलग-अलग जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News