नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। गुजरात के आनंद जिले में फुटबॉल के आकार के तीन रहस्यमयी टुकड़ों ने हलचल मचा दी है। जिले के लोग आश्चर्य में है इन टुकड़ों को देखकर। इसके आकर और इस पर लगी मिट्टी को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये टुकड़े अंतरिक्ष से गिरे हैं। फिलहाल यह बात कहाँ तक सत्य है इसकी पुष्टि फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
यह भी पढ़े- 17 साल से फरार इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे मौके से 12 बोर बन्दूक व कारतूस के जप्त
ग्रामीणों ने दावा किया है कि ये सभी टुकड़े आसमान से गिरे हैं और इसलिए उनका मानना हैं कि इन टुकड़ों का सम्बन्ध अंतरिक्ष से है। जबकि पुलिस इस बात को अफवाह बता रही है। एक ओर पुलिस अपने स्तर पर भी जांच कर रही है वहीँ दूसरी ओर फोरेंसिक टीम भी इसकी पड़ताल कर रही है। ग्रामीणों ने टुकड़ा देखने के बाद पुलिस को संपर्क किया था।
यह भी पढ़े- MP के लोगों की जेब पर पड़ेगा असर, बिजली होगी महंगी, जाने कारण
जिला पुलिस ने संवाददाताओं को बताया कि आज शाम 4:45 बजे खंभोलाज, भलेज और रामपुरा में संदिग्ध प्रकार का मलबे के टुकड़े दिखाई दिए हैं। इन टुकड़ों को सीधे आसमान से आकर जमीन पर गिरते हुए देखा गया है। यह तीनों इलाके ही एक दूसरे से 15-15 किलोमीटर की दूरी पर है। सबसे पहले 5 किलो का काले रंग का धातु का टुकड़ा भलेज गांव में गिरा। उसके बाद खंभोलाज गांव में और अंत में रामपुरा गांव में इसी तरह का टुकड़ा गिरने की खबर मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस मौके पर पहुंचकर इन टुकड़ों को देखने को के बाद इसकी जांच शुरू कर दी और फॉरेंसिक विभाग को खबर कर दिया।
यह भी पढ़े- अगर आप भी चला रहे Ola ई-स्कूटर तो जान ले इसमें आई एक और बड़ी समस्या
पुलिस अधीक्षक अजीत रजिया ने बताया कि यह धातु उपग्रह का मलबा हो सकता है, क्योंकि इसका पहला टुकड़ा शाम 4:45 बजे गिरा और कुछ ही देर बाद दो अन्य स्थानों में भी ऐसी खबर आई। फिलहाल इस मलबे से कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन इस बात को हम लेकर बिल्कुल भी यह नहीं कह सकते कि यह अंतरिक्ष का मलबा है लेकिन ग्रामीणों के देखे अनुसार यह टुकड़े आसमान से गिरे हैं।
यह भी पढ़े- Kabhi Eid Kabhi Diwali : 25 साल छोटी एक्ट्रेस संग सलमान खान की बनेगी जोड़ी, आज से शुरू होगी शूटिंग
रजिया ने कहा है कि पुलिस इसकी जांच कर रही है और इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है और पता लगाने की पूरी कोशिश कर रही है कि यह वस्तु क्या हो सकती है।