नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रेलवे भर्ती परीक्षा आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) के परिणामों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने 26 जनवरी पर विरोध करने का अजीबो-गरीब तरीका निकाला। गणतंत्र दिवस के मौके पर विरोध कर रहे छात्रों ने पटरी पर राष्ट्रगान (national anthem on railway track) गा कर अपना विरोध दर्ज करवाया।
यहां भी देखें- Shivpuri news: खनियाधाना में गणतंत्र दिवस पर फहराया गया उल्टा झंडा
इसके बाद इस घटना का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर छात्र पटरी पर राष्ट्रगान गा रहे हैं और इसके चलते ट्रेन भी रुक गई है।
यहां भी देखें- Jabalpur news: गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जबलपुर में बड़ा हादसा
गौरतलब है कि बिहार में रेलवे भर्ती परीक्षा आरआरबी एनटीपीसी के परिणामों के खिलाफ अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। नाराज छात्रों ने परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगाते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया। इसी क्रम में नाराज छात्रों ने 26 जनवरी के दिन अपना विरोध प्रदर्शित करते हुए जहानाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर पटरी पर राष्ट्रगान गाया। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें कई छात्र रेल की पटरी पर राष्ट्रगान गा रहे हैं।
यहां भी देखें- Jabalpur news: ऑफलाइन परीक्षा पर सरकार के जवाब के बाद जबलपुर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भर से कई तरह की खबरें आ रही है, कहीं उल्टा ध्वजारोहण हो रहा है तो कहीं राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का अपमान किया जा रहा है। ऐसे में बिहार में जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पटरी पर छात्रों का राष्ट्रगान गाना उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाना एक अजीबोगरीब घटना है।