NCLAT ने सफायर मीडिया की समाधान योजना को दी मंजूरी, सफायर मीडिया करेगा FM 92.7 के 58 स्टेशनों का अधिग्रहण

इस फैसले से रेडियो मिर्ची और ऑरेंज एफएम को झटका लगा है। बता दें कि सफायर मीडिया लिमिटेड की योजना के तहत, 92.7 बिग एफएम का नेटवर्क भारत के 1,200 से अधिक कस्बों और 50,000 गांवों में फैला हुआ है।

Virendra Sharma
Published on -

NCLAT Approves Sapphire Media’s Samadhan Yojana : दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने सोमवार को एक अहम निर्णय लिया। न्यायाधिकरण की प्रधान पीठ ने रेडियो मिर्ची, ऑरेंज एफएम और अन्य कंपनियों द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया। इन याचिकाओं में सफायर मीडिया लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत समाधान योजना के खिलाफ आपत्ति जताई गई थी।

सफायर मीडिया की समाधान योजना के तहत, रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड के स्वामित्व वाले रेडियो नेटवर्क बिग 92.7 एफएम के 58 स्टेशनों का अधिग्रहण किया जाएगा। 92.7 बिग एफएम का नेटवर्क भारत के 1,200 से अधिक कस्बों और 50,000 गांवों में फैला हुआ है और इसके बाद सफायर मीडिया की उपस्थिति और मजबूत होगी।

MP

NCLAT का बड़ा फैसला

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण की प्रधान पीठ ने एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ रेडियो मिर्ची, ऑरेंज एफएम और अन्य द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया। इसी के साथ सफाया मीडिया की समाधान योजना को मंजूरी दी गई है। एनसीएलएटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक भूषण और तकनीकी सदस्य बरुण मित्रा की पीठ ने कहा “हमें एनसीएलटी के 6 मई 2024 के आदेश में कोई हस्तक्षेप करने का आधार नहीं मिला है।” इसके बाद सभी याचिकाएं खारिज कर दी गईं। इससे पहले, एनसीएलटी सदस्य मधु सिन्हा और न्यायिक सदस्य रीता कोहली वाली एनसीएलटी बेंच सफायर मीडिया की समाधान योजना को मंजूरी दी थी।

और मज़बूत होगा सफायर मीडिया

सफायर मीडिया लिमिटेड का संचालन आदित्य वशिष्ठ और कैथल स्थित कारोबारी साहिल मंगला की ओर से किया जाता है। सफायर मीडिया इंडिया डेली नाम से एक राष्ट्रीय हिंदी समाचार चैलन और देश के बड़े आउटडोर विज्ञापन कंपनी का संचालन करती है।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma

Other Latest News