NEET UG: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, यानी 20 जुलाई को, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG परीक्षा के सिटी और सेंटरवाइज रिजल्ट जारी कर दिए हैं। दरअसल ये परिणाम NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध हैं, जिसमें उम्मीदवारों की पहचान को गोपनीय रखा गया है। इस निर्णय के पीछे सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, जो 18 जुलाई को आया था।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश
दरअसल 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में NEET विवाद पर चीफ जस्टिस की बेंच ने तीसरी सुनवाई की थी। वहीं कोर्ट ने NTA को निर्देश दिया था कि सभी उम्मीदवारों के परिणाम शनिवार दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं। साथ ही, परिणाम अपलोड करते समय उम्मीदवारों की पहचान को गोपनीय रखने का आदेश दिया गया था। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि अगली सुनवाई 22 जुलाई को सुबह 10:30 बजे होगी, जिसमें दोपहर तक निष्कर्ष निकालने की कोशिश की जाएगी। कोर्ट ने बिहार पुलिस रिपोर्ट की एक कॉपी भी मांगी है, ताकि परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच की जा सके।
एडवोकेट विराग गुप्ता की प्रतिक्रिया
हालांकि एडवोकेट विराग गुप्ता ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य और सेंटरवाइज परिणाम जारी होने से यह पता चलेगा कि पेपर लीक की खबरों के चलते किन स्थानों पर परिणाम बेहतर हैं। इससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि समस्या केवल कुछ विशेष केंद्रों तक सीमित है या पूरे सिस्टम में फैल गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कुछ विशेष केंद्रों पर ही गड़बड़ी हुई है तो दोषियों को सजा मिलेगी, लेकिन अगर पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है तो सुप्रीम कोर्ट रीएग्जाम का आदेश भी दे सकता है।
याचिकाकर्ताओं की भूमिका
दरअसल एडवोकेट गुप्ता ने यह भी कहा कि ‘कोर्ट के पास राज्य या सेंटरवाइज परिणाम की विस्तृत जांच की क्षमता नहीं है, इसलिए NTA को परिणाम पब्लिक डोमेन में जारी करने का आदेश दिया गया। सभी याचिकाकर्ता स्वयं परिणाम का विश्लेषण कर अदालत के सामने अपनी शिकायतें रख सकेंगे। यह कदम परीक्षा की पारदर्शिता और न्याय को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।’