Nepal Plane Crash: नेपाल में एक और बड़ी विमान दुर्घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर बुधवार, 24 जुलाई को एक विमान टेकऑफ के दौरान फिसलकर आग की लपटों में घिर गया। वहीं नेपाल के सरकारी टेलीविजन के अनुसार, सौर्य एयरलाइंस के विमान में 19 लोग सवार थे। जिसमें से अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
अन्य यात्रियों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है, हालांकि कुछ रिपोर्टों में पायलट्स को अस्पताल ले जाने की बात कही गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर इस हादसे के कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें विमान के मलबे से उठता गहरा काला धुआं साफ देखने को मिल रहा है। हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड और सुरक्षाकर्मियों की टीम द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल बीबीसी नेपाल के अनुसार, बुधवार सुबह सौर्य एयरलाइंस का एक विमान काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भर रहा था। वहीं टेकऑफ के समय विमान रनवे पर फिसल गया और उसमें आग लग गई। जानकारी देते हुए एयरलाइंस ने बताया है कि विमान में पायलट समेत 17 कर्मचारी सवार थे, जबकि सरकारी टीवी का कहना है कि विमान में कुल 19 लोग थे।
सुबह के समय, जब सौर्य एयरलाइंस का विमान काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भर रहा था, तभी टेकऑफ के दौरान विमान रनवे पर फिसल गया और उसमें आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान अचानक से नियंत्रण खो बैठा और रनवे से फिसल कर किनारे पर जा गिरा। देखते ही देखते विमान आग की लपटों में घिर गया। विमान के मलबे से उठता गहरा काला धुआं पूरे एयरपोर्ट पर फैल गया। फायर ब्रिगेड और सुरक्षाकर्मियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।
साल का दूसरा बड़ा विमान हादसा
बता दें कि नेपाल में यह एक साल के भीतर दूसरी बड़ी विमान दुर्घटना है। जनवरी में पोखरा एयरपोर्ट पर यति एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 68 यात्रियों में से 32 की जान चली गई थी। उस दुर्घटना में विमान लैंडिंग करते समय गहरी खाई में गिर गया था।