भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नए साल से पहले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है। खबर मिल रही है कि मोदी सरकार 15 दिसंबर से 25 दिसंबर 2021 के बीच कभी भी किसान सम्मान निधि (10th installments of PM Kisan Yojana 2021 ) की 10वीं किस्त यानि 2 हजार रुपए खातों में ट्रांसफर (Money Transfer) कर सकती है।
Sarkari Naukri 2021: 455 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली है भर्ती, जल्द करें एप्लाई
किसान आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपडेट चेक कर सकते है।अगर आपकी किस्त के स्टेटस में Rft Signed By State लिखा हुआ दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि 10वीं किस्त का पैसा जल्द ही आपके खाते में ट्रांसफर होने वाला है। वही अगर किसी किसान आवेदन में कोई गलती हो गई है तो जल्द सुधार लें, वरना 10वीं किश्त का पैसा अटक सकता है।वही कई किसानों के आवेदन पहले ही निरस्त किए जा चुके है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ किसानों को यह राशि दुगुनी होकर मिल सकती है।इसका कारण 9वीं किस्त का रुका हुआ पैसा है यानि उनके खातों में 2000 की जगह 4000 हजार रुपए आएंगे।इसके तहत जिन किसानों ने 9वीं किस्त के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन किसी कारण के चलते 9वीं किस्त की राशि ट्रांसफर नहीं हो पाई तो उन्हें 10 वीं किस्त के साथ ही 9वीं किस्त का पैसा भी ट्रांसफर किया जाएगा, यानि जो इन किसानों को 2000 की जगह इस बार 4000 रुपए मिलेंगे।
MP में पुलिस कमिश्नर सिस्टम: फाइनल ड्राफ्ट तैयार, सीएम जल्द दे सकते है मंजूरी
बता दे कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरु की है। इसमें किसानों को 2000-2000 रुपये की तीन किस्तें मिलती हैं यानी सरकार सालाना किसानों को 6000 रुपये की सहायता दी जाती है।सरकार ने अब तक 9 किस्तों का पैसा 1.58 लाख करोड़ रुपये 11.37 करोड़ किसानों (Farmers) के खाते में ट्रांसफर किए है।अब 10वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी।
ऐसे चेक करें अपना नाम
- पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
- यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
- आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी।
- यदि आपको ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
- अगर पिछली सूची में आपका नाम था, लेकिन अपडेटेड सूची में आपका नाम नहीं है, तो आप पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
ऐसे चेक करें किस्त का स्टेटस
1. भुगतान की स्थिति की जांच करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. यहां होमपेज के दायीं ओर मौजूद किसान कॉर्नर पर क्लिक करें।
3. वहां लाभार्थी की स्थिति विकल्प चुनें और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
4. यहां आधार कार्ड नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज कर डेटा प्राप्त करें पर क्लिक करें।
5. अंत में आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भुगतान की स्थिति आ जाएगी।