नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। गाड़ियों से निकलने वाले धुएं से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) ने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। लोगों के रुझान को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) के निर्माण को प्राथमिकता दे रही हैं इतना ही नहीं कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) भी बनाने जा रहीं हैं।
देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने देश में 1 लाख चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना बनाई है। हीरो इलेक्ट्रिक ने इसके लिए बंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी चार्जर (Charzer) से डील की है। डील के तहत हीरो इलेक्ट्रिक और चार्जर मिलकर देश में चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करेंगे।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना चांदी दोनों हुए धड़ाम, जानिए आज के ताजा रेट
जानकारी के अनुसार हीरो इलेक्ट्रिक और चार्जर के बीच जो डील हुई है उसके तहत तीन साल में 1 लाख चार्जिंग स्टेशन देश के अलग अलग शहरों में स्थापित किये जायेंगे। पहले साल दोनों कंपनियां 30 शहरों में 10,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगी।
ये भी पढ़ें – लखनऊ कोर्ट ने डांसर सपना चौधरी के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट, ये है पूरा मामला
We recently partnered with @charzerforev to set up one lakh EV charging stations across the country. Because, we don't just build e-bikes, we make mobility convenient for you, every day. https://t.co/QmockxFGUo#HeroElectric #SwitchToElectric #GreenMobility #ElectricIsTheFuture
— Hero Electric (@Hero_Electric) November 16, 2021