अब अपने पालतू जानवर को ट्रेन में साथ ले जा सकेंगे यात्री, IRCTC करेगा टिकट बुक, पढ़ें पूरी खबर

IRCTC News : घर में छोटे जानवर कुत्ता, बिल्ली आदि पालने वाले पशु प्रेमियों (Pet Lover) के लिए ये खबर बहुत महत्वपूर्ण और खुश कर देने वाली है, अब उन्हें बाहर जाते समय अपने पेट को घर छोड़कर जाने की चिंता नहीं रहेगी और ना ही वो उससे दूर होने पर मायूस होंगे क्योंकि रेलवे अब यात्रियों को अपने पालतू पशु के साथ यात्रा करने की अनुमति देने की प्लानिंग कर रहा हैं।

IRCTC पर ऑनलाइन ही टिकट बुक होगा पालतू पशु का 

जानकारी के मुताबिक रेलवे एक नया नियम लेकर आने वाला है, चर्चा है कि रेल मंत्रालय पालतू पशु प्रेमियों की तकलीफ को देखते हुए उन्हें ट्रेन में साथ में यात्रा करने की अनुमति देने वाला है, यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने वाली IRCTC यानि इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड पालतू पशुओं का टिकट भी बुक करेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....