Null Stern Hotel : इस दुनिया में एक-से-बढ़कर-एक अजीबों-गरीब चीजें है। जिसे देखकर हम खुद को हैरान होने से रोक नहीं सकते है। इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना छत, बाथरुम वाला है, जहां पर हनीमून मनाने की ख्वाहिश हर कपल की होती है। आइए विस्तार से जानें इस होटल के बारे में…
स्विट्जरलैंड में है स्थित
यह होटल स्विट्जरलैंड के गोब्सी नामक पर्वत शिखर पर बनाया गया होटल है जो बिना छत और दीवारों वाला है। यहां पर टाइल्स से बना फर्श है और एक बेड खूबसूरत अंदाज में सजाया गया है। यहां पर खुले आकाश के नीचे रहने का अनुभव होता है। जिसका नाम Null Stern Hotel है।जिसे फ्रैंक और रिकलिन नाम के दो आर्टिस्ट्स ने बनाया था। जब इसकी चर्चा होने लगी तो उन्होंने इसे पर्यटकों के लिए भी खोल दिया था जो कि प्रकृति के बीच एक अनोखी अनुभव प्रदान करता है।
View this post on Instagram
हजारों लोग कर रहे इंतजार
View this post on Instagram
पार्टनर संग बिताएं रोमांटिक रातें
बता दें कि यहां आप अपने पार्टनर के साथ तारों की छांव में रोमांटिक रातें बिता सकते हैं। इसके अलावा, आपको रूम सर्विस और टीवी की सुविधा भी मिलेगी जो इस होटल को एक आरामदायक महज़ बेड से कहीं अधिक बनाती है। यह बहुत ही रोमांटिक होटल लगता है। आप पार्टनर के साथ रात में आसमान के सितारों को देखते हुए अपनी रोमांस को और भी ज्यादा गहरा कर सकते हैं।
View this post on Instagram
ऐसे करें बुक
View this post on Instagram
जरुर करें इस जगह की सैर
यह होटल अपनी अनूठी सुविधाओं के लिए जाना जाता है जो इसे एक अलग विकल्प बनाती है। होटल में आलीशान बेड की सुविधा उपलब्ध है, जिसे आकर्षक रूप से तैयार किए गए। इस होटल में आपको लग्जरी स्टाइल के साथ सारी सुविधाएं उपलब्ध है लेकिन यहां बाथरुम जाने के लिए आपको 5 मिनट चलकर दूर जाना होगा। यहां पर ज्यादातर लोग अपने पार्टनर्स के साथ ही जाना पसंद करते हैं क्योंकि चांद-तारों की बातें हर किसी को पसंद आती है। ऐसे में यह होटल आपको अपने सपने पूरे करने का मौका देता है।
View this post on Instagram
यहां आप अपनी रात चांद और तारों के बीच बीता सकते हैं और अपने यात्रा को खास, सुखद, शानदार और यादगार बना सकते हैं। इसमें दोनों पार्टनर्स को एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिलता है और यह एक रोमांटिक अनुभव होता है। जिसके लिए लोगों की लंबी लाइनें लगती है।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना अलग-अलग जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)