Officers Deputation-Transfer 2023 : राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के थोक बंद तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, यहां देखें लिस्ट

Kashish Trivedi
Published on -

Officers Deputation 2023, Transfer 2023 : राज्य में लगातार प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। लगातार अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर से राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। इसके अलावा अन्य अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उन्हें अनिवार्य रूप से पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग बिहार की तरफ से सूचना जारी की गई है। इसके साथ ही तबादला आदेश जारी करते हुए अनिवार्य रूप से पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पदभार ग्रहण न करने की स्थिति में कार्रवाई की जा सकती है। पदभार ग्रहण करने के साथ ही इसकी जानकारी विभाग को उपलब्ध करानी होगी।

इन्हें मिली प्रतिनियुक्ति 

  • राजगीर मलमास मेला को देखते हुए 16 अगस्त तक के लिए अमित कुमार बिहार प्रशासनिक सेवा को समाहरणालय नालंदा में नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
  • भारती राज को राज्य बिहार प्रशासनिक सेवा अधिकारी को उप समाहर्ता जमुई का प्रभार सौंपा गया है।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना में तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 23 जुलाई 2023 को होना है। इसके लिए बिहार प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के पदाधिकारियों को 22 से 23 जुलाई तक के लिए प्रतिनियुक्ति पर नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।

जिन अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया, उसमें

  • शिवकुमार रावत के अलावा
  • ब्रजकिशोर चौधरी
  • रवि कुमार
  • अनिल कुमार
  • सिमी प्रसाद
  • राजेश रंजन
  • एकता वर्मा
  • गौतम कुमार
  • गोपाल प्रसाद
  • सुभाष चंद्र मंडल
  • इंदु कुमारी
  • गोपाल शरण
  • अजीम उल्लाह अंसारी
  • विशाल आनंद
  • अरूणा कुमारी
  • सुनील कुमार
  • कुमारी आरती आदि शामिल है।

न्यायिक पदाधिकारियों को नवीन पदस्थापना

इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत न्यायिक पदाधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। उन्हें जल्द से जल्द प्रभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन अधिकारियों को मिली नवीन पदस्थापना

  • मोहम्मद रुस्तम को पीठासीन पदाधिकारी विशेष न्यायाधीश निगरानी पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
  • अंकुर गुप्ता को अपर जिला और सत्र न्यायाधीश मुजफ्फरपुर को बिहार स्पेशल कोर्ट एक्ट 2009 के अंतर्गत गठित न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी विशेष न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित किया गया है।
  • शशि कांत ओझा अपर जिला और सत्र न्यायाधीश भागलपुर को बिहार स्पेशल कोर्ट रूल 2010 के नियम 96 अपठित बिहार विशेष न्यायालय अधिनियम 2009 के अंतर्गत गठित न्यायालय में प्राधिकृत पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”486383″ /]

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”486385″ /]

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”486386″ /]

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”486387″ /]


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News