Holiday : स्कूली छात्र छात्राओं सहित कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अवकाश की घोषणा, आदेश जारी, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज-कार्यालय, मिलेगा लाभ

Government employees

Employees-School Holiday : सभी राज्यों के स्कूल कॉलेज-शासकीय दफ्तर में अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए सरकार द्वारा अवकाश के आदेश जारी किए गए थे। इसका लाभ स्कूली कालेज छात्रों सहित कर्मचारियों को होगा। इनके लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन अवकाश की घोषणा की गई है।

सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे

बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सरकार द्वारा 30 मार्च को अवकाश की घोषणा की गई है। रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य पर सभी विभागों में अवकाश घोषित किए गए हैं। इस दौरान सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। 30 मार्च को अवकाश होने की स्थिति में बच्चों को अवकाश का लाभ मिल रहा है।

बिहार में भी 30 मार्च को अवकाश की घोषणा की गई है। जगह जगह जहां झांकियां निकलेगी जबकि राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में 30 मार्च को रामनवमी पर सरकारी स्कूलों को बंद रखने के एलान किए गए हैं। सीआरपीएफ, जिला बल और एसटीएफ सहित 13 हजार से अधिक जवान की तैनाती की गई है।

बैंक में भी अवकाश की घोषणा

उत्तर प्रदेश में रामनवमी पर सभी शासकीय स्कूलों को बंद रखा गया जबकि मध्यप्रदेश में भी शासकीय कार्यालय और शासकीय स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। बैंक में भी अवकाश की घोषणा की गई है। राम नवमी के अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, तेलंगना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

हरियाणा : सभी स्कूलों को 2 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा

हरियाणा में दुर्गा अष्टमी के दिन प्रदेश के सभी स्कूलों को 2 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना में सभी जिला शिक्षा अधिकारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश में कहा गया कि 29 मार्च को दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य पर 1 दिन के लिए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। बुधवार को प्रदेश के सभी स्कूल सुबह 2:10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक संचालित होंगे। केवल 1 दिन के लिए ही विद्यार्थी और अध्यापक के स्कूल आने के समय समान रहेंगे।

बिहार : 29 और 30 मार्च को अवकाश

दूसरी तरफ बिहार के पूर्णिया में 29 और 30 मार्च को विश्व विद्यालय और विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की गई है पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति राजनाथ यादव के निर्देश पर रजिस्ट्रार घनश्याम राय ने सूचना जारी कर दिए। जारी सूचना के तहत सभी शिक्षक पदाधिकारी शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र छात्राओं को सूचित किया गया है कि सम्राट अशोक अष्टमी और रामनवमी के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय और इसके क्षेत्र के अंतर्गत के सभी अंगभूत महाविद्यालय में 29 और 30 मार्च को अवकाश की घोषणा की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News