Omicron Variant : उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लोगों को दी ये सलाह

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  कोरोना के नए ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) के भय और खतरे के बीच भारत के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) ने देश के लोगों को सलाह दी है कि वे इससे घबराएं नहीं बल्कि महामारी के ख़त्म होने तक सतर्क रहें और कोविड अनुरूप व्यवहार करें।

शनिवार को उप राष्ट्रपति भवन में एक किताब के विमोचन समारोह को सम्बोधित करते हुए उप राष्ट्रपति वैंकया नायडू ने कहा कि कोरोना को हारने के लिए वैक्सीनेशन एक महत्वपूर्ण उपाय है इसलिये संकोच छोड़ने और जल्दी से जल्दी कोरोना की वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

ये भी पढ़ें – IAS अधिकारी की मां से लाखों रुपए की धोखाधड़ी, जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर फर्जीवाड़ा

उप राष्ट्रपति ने गौतम चिंतामणि द्वारा लिखित पुस्तक “The Midway Battle: Modi’s Roller-coaster Second Term” का लोकार्पण करते हुए पिछले सात वर्षों में आये बदलाव का भी जिक्र किया।  उन्होंने कहा कि ये बदलाव भारत के 1.3 अरब लोगों को सशक्त और सक्षम बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें – EPFO Alert : पीएफ एकाउंट से निकालना चाहते हैं पैसा, तो ये है एक आसान तरीका

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि कोरोना महामारी पूरी मानव जाति के लिए बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई है।  उन्होंने भारत में चल रहे कोरोना टीकाकरण महा अभियान (corona vaccination campaign) की सराहना की।

ये भी पढ़ें – MP News : अतिथि शिक्षकों के मानदेय में होगी कटौती, की जाएगी बड़ी कार्रवाई, जाने कारण


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News