पीयूष गोयल को सौंपा गया कंज्यूमर अफेयर्स और फूड डिस्ट्रीब्यूशन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

Gaurav Sharma
Published on -
piyush goyal in charge food ministry

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी की गई एक प्रेस रिलीज़ में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Union Railway Minister Piyush goyal) को उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution) का अतिरिक्त प्रभार (Additional charge) सौंपा गया है। बीते दिन केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की मृत्यु (Union Minister Ram Vilas Paswan demise) के बाद पद खाली हो गया था, जिसका अतिरिक्त प्रभार पीयूष गोयल (piyush goyal) को दिया गया है।

बता दें कि दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट अस्पताल (Fortis Escort Heart Institute Hospital of Delhi) में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Union Minister Ram Vilas Paswan) ने अपनी अंतिम सांस ली थी। रामविलास पासवान बीते एक महीने से बीमार चल रहे थे और हाल ही है उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी। केंद्रीय मंत्री के गुरुवार के दिन स्वास्थ्य में गिरावट आई और शाम तक उन्होंने दुनिया से विदा ले ली। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन की जानकारी उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीटर के जरिए दी थी।

 

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Union Railway Minister Piyush Goyal)  के पास अब तीन मंत्रालय है। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution) का अतिरिक्त जिम्मा मिलने के बाद उसके पास तीन मंत्रालय हो गए है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अभी तक रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) और वाणिज्य-उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) संभाल रहे थे.

ये भी पढ़े- केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, बेटे चिराग ने ट्वीट कर दी जानकारी

गौरतलब है कि इस साल जुलाई में पूरे देश में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 का कानून (Law of Consumer Protection Act 2019) लागू हो गया है, जिसके तहत अब कोई भी उपभोक्ता देश के किसी भी उपभोक्ता अदालत में शिकायत दर्ज करा सकेगा। लागू किए गए नए एक्ट में उपभोक्ताओं के भ्रामक प्रचार से भी मुक्ति सकेगी। पूराने कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 1986 में ऐसा कोई प्रवाधान नहीं था।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News