MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

PM Fasal Bima Yojana: किसानों के लिए जरूरी खबर, रबी फसल बीमा आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर, जानें डिटेल्स

Written by:Pooja Khodani
योजाना के अंतर्गत मौसम, सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की फसल खराब होती है तो इस स्थिति में फसल को होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाती है।
PM Fasal Bima Yojana: किसानों के लिए जरूरी खबर, रबी फसल बीमा आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर, जानें डिटेल्स

PM FASAL BIMA YOJANA : हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। जिन किसानों ने अब तक बीमा नहीं कराया है, वे जल्द प्रक्रिया पूरी कर लें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2025-26 की फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है। यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है। यदि कोई ऋणी किसान बीमा नहीं करवाना चाहता तो उसे अपने ऋणदाता बैंक में कट आफ डेट से सात दिन पहले यानी 24 दिसंबर तक लिखित घोषणा पत्र देना अनिवार्य है। इसके अलावा फसल परिवर्तन करवाने वाले किसान 29 दिसंबर तक अपने ऋणदाता बैंक में फसल परिवर्तन करवा सकते हैं।उत्तर प्रदेश में फसल बीमा योजना का लाभ पाने वालों के लिए किसानो को फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्री के किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।जो किसान फसल बीमा कराना चाहते हैं, वे अपने नजदीकी बैंक, जनसेवा केंद्र (CSC) या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 13 मई 2016 में की गई थी। इसके अंतर्गत प्राकृतिक आपदाओं से खरीफ फसल को होने वाले नुकसान से किसानों को राहत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित उद्यानिकी फसल बीमा योजना की चलाई जाती है।
  • योजाना के अंतर्गत मौसम, सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की फसल खराब होती है तो इस स्थिति में फसल को होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाती है। इससे योजना के तहत किसानों की फसल खराब हो जाने बावजूद उन्हें बीमा का पैसा मिलता है।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत  गेहूं, चना, सूरजमुखी, सरसों, जौ, इसबगोल, मेथी, तारामीरा और जीरा जैसी अधिसूचित फसलें शामिल हैं।इस योजना से किसानों को प्रतिकूल मौसम सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई में मदद मिलेगी।

ये दस्तावेजों जरूरी

  • जमीन के दस्तावेज़ (खसरा / खतौनी)
  • यदि बटाईदार किसान हैं, तो भूमि समझौता-पत्र
  • सक्रिय बैंक खाता (सही IFSC कोड सहित)
  •  सक्रिय मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो।बैंक पासबुक।
  • भूमि रिकॉर्ड प्रमाण (RoR/LPC या वैध समझौता)।
  • पहचान प्रमाण (आधार/पैन/वोटर आईडी/नरेगा जॉब कार्ड)।
  • पता प्रमाण (आधार/पैन/वोटर आईडी/बिजली बिल)।
  • फसल घोषणा पत्र (जो फसल बोई या बोने का इरादा हो)

पीएम फसल बीमा योजना: ऑनलाइन कैसे करें आवेदन

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर होमपेज पर Farmers Corner के टैब पर क्लिक करें।
  • Guest Farmer पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अपना नाम, पासबुक में नाम, मोबाइल नंबर, पता, किसान आईडी और बैंक की पूरी डिटेल डालें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद Farmer Corner पर क्लिक करके यूजर आईडी से लॉगिन करें।
  • मोबाइल नंबर Enter करने के बाद ओटीपी से उसे वैरिफाई करें,अब Farmer Application Form खुल जाएगा।
  • बीमा के लिए आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सही ढंग से भरें।
    कौन सी फसल लगा रहे हैं, खेत का क्षेत्रफल कितना है सब डालें।रबी या खरीफ की फसल आपको चुनना होगा
  • जब फॉर्म भर दें, तो उसे ध्यान से पढ़ें और Submit कर दें। स्क्रीन पर भुगतान के लिए मैसेज आएगा।
  • आप चाहें तो Pay Later का विकल्प चुनकर बाद में भुगतान कर सकते हैं या फिर उसी समय प्रीमियम भर सकते हैं, भुगतान के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

ऑफलाइन कैसे करें आवेदन:

किसान चाहें तो जो बैंक बीमा या इंश्योरेंस कंपनी बीमा कर रहे हैं, वहां से फॉर्म ले सकते हैं।इसके बाद सभी दस्तावेजों के साथ उसे जमा करा दें और Application ID नोट कर लें।किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की मदद से भी फॉर्म भर सकते हैं. आपको अपने VLE को बताना होगा और आपकी तरफ से फॉर्म भर देगा। अधिक जानकारी के लिए https://pmfby.gov.in पर जाएं या 14447 पर कॉल करें। फसल संबंधी हर जानकारी व्हाट्सऐप चैटबॉट नंबर 7065514447 पर मैसेज भेजकर भी पा सकते हैं । किसान भाई-बहन क्रॉप इंश्योरेंस ऐप से भी फसल बीमा करवा सकते हैं ।