आज 14 दिसंबर को हरियाणा के पंचकूला स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पंचकमल में सभी भाजपा विधायकों के साथ सीएम नायब सैनी ने बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों के मोबाइल स्विच ऑफ करवा दिए और सभी विधायकों को डायरी व पेन दे दिए। दरअसल डायरी और पेन मुख्यमंत्री ने जरूरी पॉइंट्स नोट करने के लिए दिए थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विधायक एक-एक सीट छोड़कर बैठें और आपस में बातचीत न करें।
जानकारी दे दें कि मुख्यमंत्री ने इस बैठक में पंचकमल कार्यालय में मौजूद सभी भाजपा विधायकों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में दिए गए भाषण को सुनाया और अमित शाह के जरूरी पॉइंट्स को डायरी में नोट करवाया।
क्यों दिया गया विधायकों को डायरी और पेन?
दरअसल इस समय कांग्रेस देशभर में SIR और वोट चोरी के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रही है। इसी को लेकर कांग्रेस की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में भी बड़ा प्रदर्शन किया गया था। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में SIR को लेकर भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने तथ्यों के साथ स्पष्ट किया था कि SIR का परीक्षण किन-किन अवसरों पर किया गया है। इसी के चलते मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायकों को गृहमंत्री का भाषण इस बैठक में सुनाया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में यह भी बताया कि कांग्रेस ने स्वयं 11 बार SIR का परीक्षण करवाया है।
कब होगी हरयाणा में SIR प्रक्रिया?
हालांकि मुख्यमंत्री लगातार विधायकों के साथ इसे लेकर बैठक कर रहे हैं। इससे पहले भी भाजपा के 90 विधानसभा क्षेत्रों से नियुक्त 90 बीएलए-1 के साथ रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर बैठक की गई थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली व अन्य पदाधिकारियों के साथ बीएलए को ट्रेनिंग दी थी। फिलहाल हरियाणा में मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के बाद SIR करवाया जाएगा। भाजपा की ओर से लगातार बूथ लेवल एजेंटों को ट्रेनिंग दी जा रही है कि किस प्रकार इस प्रक्रिया को पूरा करवाना है और इस दौरान कैसे सक्रिय रहना है, ताकि किसी भी योग्य मतदाता का नाम न कटे और किसी भी बाहरी व्यक्ति का नाम इसमें न जोड़ा जाए।





