देश, डेस्क रिपोर्ट। PM Kisan Yojana 2022: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए काम की खबर है।केन्द्र सरकार द्वारा 11वीं किस्त की 2 हजार रुपये की राशि किसानो के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है, अगर किसी किसान के खाते में अबतक राशि नहीं पहुंची है तो वो सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकते है। वही 12वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Installment) जारी होने से पहले ई- केवाईसी करवा लें, वरना अगली राशि अटक सकती है।
कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी, वित्त विभाग ने दी इजाजत, ऐसे मिलेगा लाभ
दरअसल, गड़बड़ियों और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है।पहले सरकार ने ई-केवाईसी की डेडलाइन 31 मई 2022 तक रखी थी जिसे बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 (PM Kisan e-KYC Last Date) तक कर दिया गया है। अगर लाभार्थी किसान ई-केवाईसी नहीं करवाते है तो खाते में अगली किस्त नहीं भेजी जाएगी। किसान अधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर ताजा स्टेटस चेक कर सकते है।
बता दे कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं। हर चार महीने में किसानों के खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। यह पैसा डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में पहुंचता है। अब तक 11वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है और अब 12वीं किस्त जारी की जानी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सबल बनाना है, इस समय देश में 12 करोड़ से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।
शिक्षकों के लिए खुशखबरी, मानदेय में 1 हजार की बढ़ोतरी, खाते में आएगी इतनी राशि
- इस पीएम किसान जीओआई मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
- एप ओपन करके ‘न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें और फिर आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके आगे बढ़ें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में किसान अपना नाम, बैंक खाते की जानकारी और पता आदि भरें।
- फिर जमीन की जानकारी जैसे- खसरा नंबर आदि दर्ज करें।
- आखिर में इसे सबमिट कर दें, और फिर आप इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
PM Kisan-ऐसे करें ई-केवाईसी
- 12वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
- यहां आपको ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करना होगा और अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा।
- अब सर्च वाले विकल्प पर क्लिक करके यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को यहां भरना होगा। ऐसा करते है आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।
PM Kisan: ऐसे चेक करें ताजा स्टेटस
- सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- यहां पर farmer corner पर क्लिक करें और ऐसा करने पर नया पेज ओपन होगा।
- यहां beneficiary list ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अब फॉर्म खुलेगा। इसमें पहले राज्य, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें।
- मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें औरऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी।
- इस लिस्ट को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी किसानों में है या नहीं।
PM KISAN HELPLINE NUMBER
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in