PM Kisan : किसानों के लिए ताजा अपडेट, जून के इस सप्ताह में जारी हो सकती है 14वीं किस्त, खाते में आएंगे 2000-2000, 2 दिन में पूरा करें ये काम

PM Kisan Samman Nidhi 15th installment

PM Kisan 14th Installment Date : पीएम किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, इसके तहत सरकार द्वारा किसानों को 6000 रुपये 3 किस्तों में सालाना दिए जाते है। हर 4 महीने में किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।यह पैसा DBT  ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में पहुंचता है। अबतक किसानों के खाते में 13वीं किस्त जारी की जा चुकी है और अब 14वीं किस्त भेजी जानी है। संभावना है कि जून अंत से पहले किस्त के 2000 रुपए किसानों के खाते में जारी किए जा सकते है।हालांकि फाइनल तारीख को लेकर अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

eKYC और आधार सत्यापन जरूरी

ध्यान रहे नियम में बदलाव के बाद अब योजना की किस्तों का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने eKYC, आधार नंबर से बैंक खाता लिंक और भौतिक सत्यापन करवा लिया है। अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। वही गड़बड़ी और अपात्रों द्वारा योजना का लाभ उठाने के चलते देशभर के अधिकतर राज्यों में योजना को लेकर भूलेखों का सत्यापन किया जा रहा, इस दौरान किसान ना होते हुए भी बड़ी संख्या में लोगों को अवैध तरीके से योजना का लाभ उठाते हुए पाया गया, ऐसे में अपात्रों के नाम लाभार्थी सूची से हटाए जा रहे हैं, जिसके चलते प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में समय लग रहा है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)