PM Modi on Ambedkar Amit Shah issue: बाबा साहब के अपमान का आरोप लगा गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करने वाली कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा हमला किया है, उन्होंने X पर कई पोस्ट लिखीं जिसमें बाबा साहब के साथ कांग्रेस द्वारा किये गए व्यवहार का उल्लेख किया है,प्रधानमंत्री ने कहा गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया इसलिए बौखला गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- अगर कांग्रेस और उसका ईको सिस्टम सोचता है कि डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान और उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ एवं कई वर्षों के उनके कुकर्मों को छिपा सकते है तो ये उनकी बड़ी भूल है, भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है।
मोदी ने गिनाये डॉ. अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के पाप
मोदी ने लिखा, डॉ. अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के पापों की सूची लम्बी है, कांग्रेस ने उन्हें एक बार नहीं बल्कि दो बार चुनाव में हार दिलाई, पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बना लिया। उन्हें भारत रत्न देने से इंकार कर दिया गया, उनके चित्र को संसद के सेंट्रल हॉल में गौरव का स्थान देने से इंकार कर दिया।
एससी और एसटी समुदायों के लिए क्या किया? पूछा सवाल
प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस जितनी चाहे कोशिश कर सकती है, लेकिन वे इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि एससी/एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासनकाल में हुए हैं। वर्षों तक वे सत्ता में बैठे रहे लेकिन एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कुछ भी नहीं किया।
अमित शाह का किया समर्थन, पूरा भाषण पोस्ट कर साधा कांग्रेस पर निशाना
अमित शाह की बात का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया। उनके द्वारा प्रस्तुत तथ्यों से वे बौखला गए हैं, यही कारण है कि वे अब नाटक कर रहे हैं, उनके लिए ये दुख की बात है कि लोग सच्चाई जानते है, आज जो कुछ भी है डॉ. बाबा साहब के कारण ही हैं।
डॉ. अंबेडकर के दृष्टिकोण को पूरा करने वाली योजनायें गिनाई
मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने पिछले दशक में डॉ. अंबेडकर के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किया है। किसी भी क्षेत्र को लीजिए – चाहे वह 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना हो, एससी/एसटी अधिनियम को मजबूत करना हो, हमारी सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जैसे स्वच्छ भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना और भी बहुत कुछ हो, इनमें से प्रत्येक ने लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।
मोदी ने अंबेडकर से जुड़े पांच प्रतिष्ठित स्थानों “पंचतीर्थ” के विकास का जिक्र किया
हमारी सरकार ने डॉ. अंबेडकर से जुड़े पांच प्रतिष्ठित स्थानों पंचतीर्थ को विकसित करने का काम किया है। दशकों से चैत्य भूमि की जमीन को लेकर मामला लंबित था। हमारी सरकार ने न केवल इस मुद्दे को सुलझाया, बल्कि मैं वहां प्रार्थना करने भी गया हूं। हमने दिल्ली में 26, अलीपुर रोड का भी विकास किया है, जहां डॉ. अंबेडकर ने अपने अंतिम वर्ष बिताए थे। वह लंदन में जिस घर में रहते थे, उसे भी सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है। जब डॉ. अंबेडकर की बात आती है, तो हमारा सम्मान और श्रद्धा और बढ़ जाती है।
कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अमित शाह का समर्थन करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा, उन्होंने X पर लिखा, गृह मंत्री अमित शाह ने कल संसद में तथ्यों, तर्कों और प्रमाणों के साथ रखी है। इसी सच्चाई को छिपाने के लिए कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है।
देश के लोगों ने बार बार देखा है कि कैसे एक परिवार द्वारा नेतृत्व की गई पार्टी ने डॉ अम्बेडकर की विरासत को खत्म करने और एससी एसटी समुदाय को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है : मोदी
अमित शाह के पूरे बयान को X पर पोस्ट कर पीएम नरेंद्र मोदी ने साधा कांग्रेस और विपक्ष पर… pic.twitter.com/hyLC9OcuyI
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) December 18, 2024
तथ्यों, तर्कों और प्रमाणों के साथ रखी गई सच्चाई को छुपाने के लिए कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा "कांग्रेस की सोच पिछड़ा विरोधी, SC-ST विरोधी, गरीब विरोधी और संविधान विरोधी है"#rajnathsingh #BabaSahebAmbedkar #AmitShah… pic.twitter.com/457DYkx0wA
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) December 18, 2024