पीएम नरेंद्र मोदी ने दी Agni 5 के सफल परीक्षण पर DRDO को बधाई, कहा- “हमें हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है”

अग्नि 5 एक अंतर महाद्वीप बैलिस्टिक मिसाइल है जिसे डीआरडीओ ने तैयार किया है। इसकी लंबाई 17 मीटर और चौड़ाई 2 मीटर है। यह मिसाइल परमाणु हथियारों से लैस होकर लगभग 1 तन पे लोड अपने साथ ले जाने में सक्षम है।

PM Modi

PM modi on Agni 5 Missile Test : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्नि 5 के सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर साझा की है। पीएम मोदी ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि हमें हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है।

DRDO के वैज्ञानिकों पर गर्व है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा कि मल्टीपल इंडिपेंडेंट टारगेटेबल री एंट्री व्हीकल मतलब MIRV तकनीक के साथ बनी स्वदेशी AGNI 5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण सफल हुआ। मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमें हमारे डीआरडीओ के वैज्ञानिकों पर गर्व है।

क्या है AGNI 5?

आपको बता दें अग्नि 5 एक अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है जिसे डीआरडीओ ने तैयार किया है। इसकी लंबाई 17 मीटर और चौड़ाई 2 मीटर है। यह मिसाइल परमाणु हथियारों से लैस होकर लगभग 1 टन पे लोड अपने साथ ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल की खास बात यह है कि MIRV तकनीक के चलते इसे एक साथ कई जगह को टारगेट किया जा सकता है। इतना ही नहीं इस मिसाइल की मदद से एक साथ कई देशों को भी टारगेट किया जा सकता है।

AGNI 5 की खासियत

इस मिसाइल की खास बात यह भी है कि इसे वेल सड़क या किसी भी अन्य मार्ग से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। अंग्रेजी में ऐसी मिसाइल को इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल कहा जाता है।

अग्नि 1 जो इस श्रेणी की पहली मिसाइल है वह एक मध्यम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल थी जिसकी रेंज कुल 700 किलोमीटर थी। अग्नि 2, अग्नि 3 और अग्नि 4 इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है, जिनकी मारक क्षमता 2000 से लेकर 3500 किलोमीटर तक की थी।

निश्चित तौर पर अग्नि 5 के साथ न केवल भारत की सेना सशक्त होगी बल्कि इंडिजिनियस तौर पर तैयार की गई इस मिसाइल के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के सपने को नई ऊंचाई भी मिलेगी।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News