कोरोना के बूस्टर डोज की तैयारी, जल्द आएगी नई पॉलिसी…

Published on -

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पिछले डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में लेकर आपदा बन चुके कोरोना वायरस की वैक्सीन के बाद अब बूस्टर डोज पर काम शुरू हो गया है, कोविड के बूस्टर डोज की भारत में भी तैयारियां शुरू हो गई है। देश में कोविड -19 वैक्सीन की बूस्टर खुराक देने पर एक नीति दस्तावेज जारी की  जाएगी। कोरोना टास्क फोर्स के विशेषज्ञों के समूह के प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा ने कहा है, कि भारत जल्द ही कोविड -19 वैक्सीन की बूस्टर खुराक (तीसरी खुराक) देने पर एक नीति दस्तावेज जारी करेगा। हम पिछले 3 हफ्तों से इसके पॉलिसी डाक्यूमेंट पर काम कर रहे हैं और इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने लोगों से अभी गलत तरीके से बूस्टर डोज नहीं लेने की भी अपील की। इसके बाद ही तय किया जाएगा की कैसे और किस तरह बूस्टर डोज लगाया जाएगा, फिलहाल तैयारी अंतिम चरण में है।

जूनियर को DGP बनाने पर आईपीएस का ट्वीट, लिखी यह बात

विशेषज्ञों ने चिंता जताते हुए पहले ही कहा है कि आने वाले समय में अगर कोरोना वायरस में बदलाव होता है तो कोविड रोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज की आवश्यकता होगी। दरअसल इस साल कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने देश में काफी तबाही मचाई थी और अभी भी कई देशों में इसका कहर जारी है। ऐसे में विशेषज्ञों ने चिंता व्यक्त की है और उनका मानना है कि अगर आने वाले वक्त में वायरस में म्यूटेशन यानी बदलाव होता है तो उससे बचने के लिए लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज की जरूरत होगी। भारत बायोटेक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा. कृष्णा एला ने कहा है कि यदि आने वाले दिनों में कोरोना वायरस में फि‍र कोई नया बदलाव होता है तो लोगों को कोविड रोधी वैक्‍सीन की बूस्टर डोज की जरूरत होगी।

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News