मध्य प्रदेश : राष्ट्रपति आज उज्जैन में करेंगे महाकाल के दर्शन, धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय भवन का भी होगा लोकार्पण

Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के तीन दिनों के दौरे पर आए महामहिम रामनाथ कोविंद आज उज्जैन का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद रविवार को छह घंटे चालीस मिनट शहर में रुकेंगे।

राष्ट्रपति की सुरक्षा और यात्रा के लिए 18 किलोमीटर रूट का ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। जिस मार्ग से राष्ट्रपति गुजरेंगे, उसके एक घंटे पहले संबंधित मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा, जबकि संबंधित मार्ग के आमने-सामने का पांच सौ मीटर एरिया भी पूरी तरह से छावनी में तब्दील किया जाएगा।

राष्ट्रपति का कार्यक्रम –

9.30 बजे : सुबह पुलिस लाइन पर हेलिकॉप्टर लैंड होगा
9.40 बजे : हेलीपेड से कालिदास अकादमी में कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे
11.40 बजे : अकादमी से महाकाल मंदिर के लिए रवाना होंगे
12.40 बजे : मंदिर में पूजन करेंगे
1 बजे : मंदिर से सर्किट हाउस पहुंचेंगे
5 बजे : इस बीच सर्किट हाउस में ही ठहरेंगे, जहां लंच, विश्राम और मुलाकात करेंगे
5.10 बजे : इंदौर के लिए हेलिकॉप्टर टेकऑफ करेगा

ये भी पढ़े … छात्रों के लिए अच्छा मौका, तीन दिन के जॉब मेले में आएंगी 30 से ज्यादा कंपनिया

इन मार्गों का ट्रैफिक होगा प्रभावित –

देवास रोड पाइप फैक्टरी चौराहा से उज्जैन पब्लिक स्कूल तक का मार्ग सुबह 8.30 बजे से पूरी तरह बंद रहेगा। राष्ट्रपति के अकादमी पहुंचने के बाद इस मार्ग के कुछ रास्तों पर आने-जाने की छूट दी जाएगी, लेकिन सुबह 11.40 बजे वापस मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, जो दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा।

सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक देवास रोड सर्किट हाउस, पाइप फैक्टरी चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज मार्ग, महामृत्युंजय द्वार, हरिफाटक ब्रिज, गऊघाट, लालपुल, नृसिंहघाट, हरसिद्धि, महाकाल मंदिर से लगा जयसिंहपुरा, हरसिद्धि पाल, गुदरी, महाकाल घाटी मार्ग भी बंद रहेगा।

महाकाल में सामान्य दर्शन दोपहर 12.15 से 12.45 तक और वीआईपी व शीघ्र दर्शन सुबह 7 से 1 बजे तक आमजन के लिए बंद रहेंगे।

ये भी पढ़े … छात्रों के लिए जरूरी खबर, प्रोफाइल पंजीयन कराना अनिवार्य, ऐसे मिलेगा लाभ

धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय भवन का लोकार्पण

राष्ट्रपति कोविंद उज्जैन दौरे के दौरान शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण भी करेंगे। मध्य प्रदेश शासन की ओर से आवंटित 19.37 करोड़ रुपए की लागत से यह नवनिर्मित भवन तैयार किया गया है।

इसके अलावा राष्ट्रपति मंगलनाथ क्षेत्र स्थित आयुर्वेद कॉलेज परिसर में नवनिर्मित भवन तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोठी महल के पास बनाए गए नए कलेक्टोरेट भवन का लोकार्पण करेंगे।

 


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News