भोपाल। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है। रुझानों के मुताबिक अभी तक कांग्रेस को तीन राज्यों में बढ़त मिल रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब हो गई है। वहीं, मध्य प्रदेश में अभी तक अंतिम नतीजे नहीं आने से तस्वीर साफ नहीं हो पाई है लेकिन रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 113 और भाजपा को 110 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में जीती है। ईवीएम का जो चुनाव उठता है, वह केवल हिंदुस्तान में नहीं उठता है। यह एक वैश्विक समस्या है। देश की जनता ईवीएम को देखकर असहज है तो यह एक बड़ा सवाल है। इसे हमें देखना होगा। आपके पास पूरे देश में इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है और उसके अंदर चिप है और अगर उसे प्रभावित किया जाए तो पूरे देश में चुनाव प्रभावित हो सकते हैं। यह सवाल उठता नहीं है।
जब प्रधानमंत्री चुने गए थे, तब तीन आधारों पर उन्हें चुना गया था। रोजगार-भ्रष्टाचार और किसान। जनता के दिमाग में यह था कि प्रधानमंत्री सचमुच भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे। अब जनता के दिमाग में यह है कि नरेंद्र मोदीजी खुद भ्रष्ट हैं। यह सवाल मध्यप्रदेश-राजस्थान-छत्तीसगढ़ में जीत का कारण है। चुनाव प्रचार के दौरान मैंने तो कभी गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। प्रधानमंत्री को देश ने काम करने के लिए चुना था। यह साफ मैसेज गया है, उन्हें कि किसानों-भ्रष्टाचार-रोजगार और आर्थिक ढांचे के बारे में उन्हें कुछ करना होगा। प्रधानमंत्री लकवाग्रस्त हो गए हैं और वह जवाब देने में सक्षम नहीं हैं। उनके भाषणों में कभी भी आप इन सवालों के जवाब नहीं सुनेंगे। हमने कहा है कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, वैसे ही कर्जमाफी की प्रक्रिया तुरंत शुरू हो जाएगी।