राजस्थान : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, किसानों की कर्जमाफी, मुफ्त शिक्षा और बेरोजगारी भत्ते का वादा

rajasthan-assembly-election-2018-congress-releases-manifesto-promises-farm-loan-waiver

जयपुर

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है।इस चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसान, युवाओं और महिलाओं पर फोकस किया है।  कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में किसानों,महिलाओं, युवाओं, बेरोजगारों और परीक्षार्थियों के लिए बड़ा वादा किया है। कांग्रेस ने इसे ‘जन घोषणा-पत्र’ का नाम दिया है। इस घोषणा-पत्र में 400 से ज्यादा घोषणाएं शामिल की हैं।एक तरफ जहां सत्ता में आने पर किसानों के लिए कर्जमाफी की घोषणा की गई है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है। युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के लिए कम दर पर ऋण का भी वादा है। राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष हरीश चौधरी ने घोषणा-पत्र को जारी किया।

घोषणा-पत्र की बड़ी बातें –

कांग्रेस घोषणा पत्र में किसानों का पूरा कर्ज 10 दिनों में माफ करने का वादा किया गया.

बुजुर्ग किसानों को पेंशन देने का वादा किया ताकि शारीरिक रूप से अक्षम या कमजोर किसानों को आर्थिक राहत मिल सके.

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के कल्याण के लिए बोर्ड बनाने का वादा किया गया.

कृषि उपकरणों को जीएसटी के दायरे से बाहर निकालने का वादा किया गया.

ट्रैक्टर को जीएसटी के दायरे से बाहर निकालने का वादा किया गया

प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं को दूसरे शहर परीक्षा देने जाने पर मुफ्त सफर का वादा किया गया.

युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे.

बेरोजगार युवाओं को आसान लोन दिया जाएगा ताकि वो अपना कोई काम शुरू कर सकें.

बेटियों को आजीवन मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया गया

घोषणा पत्र में गोचर भूमि बोर्ड बनाने का प्रावधान किया जाएगा

राइट टू हेल्थ कानून लाया जाएगा

बता दें कि राजस्थान में 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है। इसके लिए सत्तारूढ़ बीजेपी ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया था। बीजेपी का घोषणा पत्र भी किसानों और युवाओं पर फोकस रहा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News

Other Latest News