Rajasthan Weather Update: अगले 24 घंटे में राजस्थान के 3 संभागों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।होली पर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में बादल बारिश की स्थिति बनेगी। 13 मार्च से तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट हो सकती है।
बाड़मेर, जालौर क्षेत्र में 12 मार्च को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने में कहीं कहीं हीटवेव की प्रबल संभावना है। 13 मार्च से तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट हो सकती है। किसानों के लिए भी फसलों के लिहाज से यह बदला हुआ मौसम अहम साबित हो सकता है।

3 दिन प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
13 मार्च को गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनूं, अलवर और भरतपुर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।14 मार्च को जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, सीकर, जयपुर, करौली समेत 15 जिलों में बारिश की संभावना है। 15 मार्च को ओलावृष्टि के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान जयपुर, माउंट आबू, बारां, धौलपुर, कोटा, पिलानी (झुंझुनू), अलवर और अजमेर में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
पिछले 24 घंटे का मौसम का मिजाज
राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 41.2 डिग्री (सामान्य से 07.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा) और निम्नतम न्यूनतम तापमान संगरिया में 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 30 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
राज्य में 13-16 मार्च को उत्तर-पश्चिम व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावनाhttps://t.co/GEOVj8WeB8
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) March 12, 2025