Rajasthan Weather Update : दो दिन बाद राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने मिलेगा। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते प्रदेश में बादल छाने के साथ कहीं कहीं बारिश की संभावना जताई है। 15-16 फरवरी को मौसम शुष्क और साफ रहेगा, इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है।तापमान में भी इजाफा देखने को मिलेगा।
राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो नया पश्चिमी विक्षोभ 17 फरवरी की रात को एक्टिव होगा और 18 फरवरी से मौसम में बदलाव होगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17 से 20 फरवरी के दौरान उत्तरी व पश्चिमी भागों में बादलों की आवाजाही होने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। आगामी 2-3 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में 2-3 डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
![Rajasthan Weather](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/04/mpbreaking14829756.jpg)
17 से 20 फरवरी के बीच बारिश
राजस्थान मौसम विभाग की मानें, 16 से 18 फरवरी तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 19 फरवरी के बाद बादलों की गर्जना के साथ मध्यम बारिश की संभावना है।जयपुर और बीकानेर संभाग में आने वाले जिलों में बारिश की संभावना ज्यादा है। हल्की बारिश गेहूं और सरसों की फसल के लिए फायदेमंद हो सकती है।
पिछले 24 घंटे का मौसम का हाल
- राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई।
- शुक्रवार सुबह राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक ।
- सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 6.3 डिग्री और संगरिया में 6.5 डिग्री दर्ज ।
- न्यूनतम तापमान सीकर में 6.7 डिग्री, करौली में 6.8 डिग्री, दौसा में 7.5 डिग्री और माउंट आबू में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज ।
Weather Report Update