Rajasthan Weather : 24 घंटे में बदलेगा मौसम, छाएंगे बादल, गरज चमक-बारिश की चेतावनी, वज्रपात का अलर्ट, 10 शहरों में हीटवेव, जानें IMD पूर्वानुमान

राजस्थान में फिर से मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन दिखेगा। आसमान में बादल छाने के साथ ही गरज चमक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। 2 दिन के बाद राजस्थान के मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आने वाला है। इसके साथ ही बुधवार से तापमान 5 से 7 फीसद की गिरावट रिकॉर्ड किए जाने के साथ ही बारिश देखी जाएगी।

Rajasthan Weather : राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी है। 21 मई तक राजस्थान के कई क्षेत्रों में लू की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि 22 मई से मौसम में बदलाव आएगा। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अधिकतर जिले में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। तापमान एक बार फिर से 45 डिग्री के पार पहुंच गया है।

22 मई से बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में मौसम इसी तरह का बना रहेगा। 22 मई से आधा दर्जन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट भी देखी जाएगी। आंधी सहित बारिश की चेतावनी जारी की गई। सोमवार से इसका असर देखने को मिलेगा।

आसमान में बादल छाने के साथ ही गरज चमक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। 2 दिन के बाद राजस्थान के मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आने वाला है। इसके साथ ही बुधवार से तापमान 5 से 7 फीसद की गिरावट रिकॉर्ड किए जाने के साथ ही बारिश देखी जाएगी।

कई जिले में लू का अलर्ट

आज 4 संभागों सहित कई जिले में लू का अलर्ट जारी किया गया है। कई क्षेत्रों में गर्मी का कहर देखने को मिलेगा। तापमान 45 डिग्री के नजदीक रहने का अलर्ट जारी किया गया।। बताया जा रहा है कि जयपुर में भी तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी अगले सप्ताह बादल छाने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी 

जिन क्षेत्रों में मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। उसमें अलवर के अलावा भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर शामिल है। इन क्षेत्रों में वज्रपात की संभावना जताई गई है। साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी जयपुर में 26 मई तक पश्चिमी विक्षोभ का असर और बदल छाने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 21 और 22 मई को तापमान 43 डिग्री तक देखने को मिल सकता है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक देखा जा सकता है। राजस्थान वासियों को थोड़ी राहत मिलने वाली है। बारिश और बादल का अलर्ट जारी किया गया।