नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारे (Rajiv Gandhi’s murderer released) एजी पेरारिवलन को आज सुप्रीम कोर्ट ने रिहा (Supreme Court releases AG Perarivalan) करने के आदेश दे दिए। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आते ही कांग्रेस ने इस पर विरोध जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कांग्रेस (Congress) ने आदेश को दुर्भाग्यपूर्ण पूर्ण बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि क्या यह राष्ट्रवाद है।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस ने मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला सामने आये। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दुखी हैं, ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का एक हत्यारा रिहा हो गया। वे सिर्फ कांग्रेस के नेता नहीं थे देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे।
ये भी पढ़ें – पुरातत्व विभाग के पूर्व अफसर ने कुतुब मीनार को लेकर किया बड़ा दावा, मीनार को बताया सन टॉवर, जाने मामला
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)और उनकी सरकार पर निशाना साधा और आतंकवाद पर उनके दोहरे रवैया का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया कि क्या यही राष्ट्रवाद है ? रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यदि ऐसे ही पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या में शामिल और आतंवादियों को रिहा किया जाता रहा तो कानून का क्या होगा ?
ये भी पढ़ें – हिमालय और पेंगोंग झील की खूबसूरती नजदीक से देखें, IRCTC ने आपके लिए बनाया टूर
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारे (Rajiv Gandhi’s murderer released) एजी पेरारिवलन को आज उनके अच्छे बर्ताव को आधार बताते हुए रिहाई का आदेश दिया। जस्टिस एल नागेश्वर राव और बीआर गवई की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा, “जेल में उनके संतोषजनक आचरण, मेडिकल रिकॉर्ड, जेल में हासिल की गई शैक्षणिक योग्यता और दिसंबर 2015 से तमिलनाडु के राज्यपाल के समक्ष अनुच्छेद 161 के तहत दायर उनकी दया याचिका की लंबित होने के कारण शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुच्छेद 142 के तहत हम याचिकाकर्ता को मुक्त होने का निर्देश देते हैं।”
The question is very simple – is this the way?
if those guilty of terrorism and assassination of a former PM are going to be released like this, then who will uphold the majesty and the integrity of the law in this country?: Shri @rssurjewala pic.twitter.com/0DzMUTF7ic
— Congress (@INCIndia) May 18, 2022