Ram Mandir Ayodhya: राम नगरी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण तेज गति से चल रहा है और अक्षय तृतीया के मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से निर्माण कार्य की कुछ तस्वीरें शेयर की गई है। इसमें परिसर के अंदर चल रहे निर्माणाधीन कार्यों की झलक नजर आ रही है। ट्रस्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट से इन तस्वीरों को शेयर किया है जिस पर रिएक्शन आने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
ट्रस्ट ने शेयर की Ram Mandir Ayodhya की तस्वीर
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा गया कि राम भक्तों द्वारा शताब्दियों तक किए गए अनवरत प्रयासों के परिणाम स्वरूप भगवान श्री राम लला का भव्य मंदिर आकार ले रहा है जय श्री राम। शेयर की गई इन तस्वीरों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रिएक्शन भी सामने आया है और उन्होंने फोटो के साथ ट्वीट किया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा शताब्दियों के अविचल संघर्ष के बाद मनुष्यता के श्रेष्ठतम प्रतिमान का मंदिर साकार हो रहा है, सियावर रामचंद्र की जय।
शताब्दियों के अविराम संघर्ष के पश्चात मनुष्यता के श्रेष्ठतम प्रतिमान का यह ‘राष्ट्र मंदिर’ साकार हो रहा है…
सियावर रामचंद्र की जय! https://t.co/AX0oAhVCEe
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 22, 2023
अक्सर वायरल होती है राम मंदिर की तस्वीर
तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जो तस्वीरें जारी की गई है उन्हें लेकर समिति के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि अनगिनत राम भक्तों के संघर्ष के परिणाम स्वरूप भगवान राम का मंदिर आकार ले रहा है, जो बहुत ही अद्भुत है। बता दें कि समय-समय पर ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर निर्माण कार्यों की तस्वीरें शेयर की जाती है, जो लोगों को बहुत पसंद आती है।
मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों की बात करें तो दिसंबर तक भगवान का गर्भ गृह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। अगले साल की मकर संक्रांति के बाद दर्शनार्थी अंदर जाकर रामलला के दर्शन कर सकेंगे। पिछले दिनों गर्भ गृह की तस्वीरें तेजी से वायरल हुई थी और भक्त बढ़-चढ़कर इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे।