तेलंगाना,डेस्क रिपोर्ट। भगवद गीता (Bhagavad Gita) में संसार की सारी विद्या समाहित है। भगवद गीता (Bhagavad Gita) अर्जुन और कृष्ण के बीच एक संवाद है और इसमें 700 श्लोक हैं और यह उन लोगों के लिए एक रामबाण की तरह है जो ज्ञान और शांति चाहते हैं और अगर आपको लगता है कि भगवद गीता (Bhagavad Gita) पढ़ना और प्रत्येक कविता को समझना एक चुनौतीपूर्ण चुनौती है, तो आप भी ये जानकर चौक जाएंगे की हैदराबाद की एक लड़की ने पूरे 700 छंदो को लिखा है पर किसी पेपर पर नहीं बल्कि चावल के दानों पर।
हैदराबाद के एक लॉ की छात्रा रामगिरी स्वारिका (Ramagiri Swarika) ने 4,042 चावल के दानों पर भगवद गीता (Bhagavad Gita) लिखी है। इस माइक्रो-आर्ट बनाने के लिए रामगिरी स्वारिका (Ramagiri Swarika) को लिखने में 150 घंटे लगे। मीडिया से बात करते हुए रामगिरी स्वारिका बताती है कि “मुझे हमेशा से कला और संगीत में रुचि रही है और मुझे बचपन से ही कई पुरस्कार मिले हैं। मैंने पिछले चार साल से चावल के दाने पर भगवान गणेश के चित्र के साथ सूक्ष्म कला करना शुरू किया, फिर एक ही चावल के दाने पर अंग्रेजी वर्णमाला बनाई। मेरे सबसे हालिया काम में, मैंने 4,042 चावल अनाज पर भगवद गीता लिखी है: 150 घंटे खत्म करने के लिए। मैं माइक्रो आर्ट बनाने के लिए विभिन्न उत्पादों के साथ काम करती हूं, मैं माइक्रो आर्टवर्क के लिए आवर्धक ग्लास का उपयोग नहीं करता हूं और मैं दूध कला, कागज की नक्काशी करती हूं और मैं तिल के बीज पर भी चित्र कला बनाती हूं।
वहीं रामगिरी स्वारिका (Ramagiri Swarika) की मां श्री लता ने कहा, “मेरी बेटी ने बचपन से ही कला और संगीत के लिए एक जुनून विकसित किया है। मुझे ये देख के बहुत खुशी हो रही है कि मेरी बेटी के काम की प्रशांसा हो रही हैं।
बता दें कि स्वारिका (Ramagiri Swarika) फिलहाल कानून की पढ़ाई कर रही हैं और उनका सपना जज बनना है। वह एक हैदराबाद स्थित सूक्ष्म कलाकार है, और वो पिछले चार वर्षों से सूक्ष्म कला कर रही है। अब तक उसने 2000 से अधिक सूक्ष्म कलाओं पर काम किया है। बता दें कि इससे पहले, उन्हें तेलंगाना के राज्यपाल तमिलासाई साउंडराजन द्वारा हेयर स्ट्रेंड पर उनकी कलाकृति के लिए सम्मानित किया गया था। उसने बाल किस्में पर संविधान की प्रस्तावना लिखी थी। ‘
बता दें कि दिल्ली कल्चरल एकेडमी (Delhi Cultural Academy) ने उन्हें 2019 में राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) से सम्मानित किया था और उन्हें भारत की पहली महिला सूक्ष्म कलाकार (India’s first female micro-artist) के रूप में मान्यता दी गई थी, और उन्हें 2017 और 2019 में उन्हे अंतर्राष्ट्रीय ऑर्डर बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था।