राशन कार्ड धारकों को मिली राहत, अतिरिक्त अनाज सहित मिलेगा नए गैस कनेक्शन का लाभ, 30 नवंबर तक उठा सकेंगे लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
Ration card

Ration Card, Free Ration : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप भी राशन कार्ड धारक और सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। अक्टूबर का कोटा अब नवंबर में हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जाएगा। उपभोक्ता को बाहरी बाजार में दाल, तेल और अन्य खाद्य सामग्री महंगे दामों से खरीदने से राहत मिलेगी।

अक्टूबर महीने का कोटा नवंबर महीने में

जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सर्वर में खराबी के चलते जिले में उचित मूल्य के कुछ दुकानों पर राशन नहीं मिल पा रहा था। सर्वर की खराबी को ठीक कर लिया गया है। ऐसे में अब अक्टूबर महीने का कोटा नवंबर महीने में हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जा सकता है। ऐसे उपभोक्ता जो, अक्टूबर महीने में राशन नहीं ले पाए थे। वह सरकार से नवंबर महीने में अक्टूबर का कोटा ले सकते हैं। राशन कार्डधारकों को आग्रह किया गया है कि 31 अक्टूबर तक अपने राशन कार्ड का ई केवाईसी करवा लें। उपभोक्ता 30 नवंबर तक संबंधित क्षेत्र के डिपो से राशन प्राप्त कर सकेंगे।

पिथौरागढ़ : सस्ते गल्ले का राशन उपलब्ध

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के माइग्रेशन वाले 21 गांव में ठण्ड सीजन में अब सस्ते गल्ले का राशन उपलब्ध कराया जाएगा। उच्च हिमालय क्षेत्र में एडवांस राशन रखने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही ठंड में यहां रहने वाले लोगों के लिए मेडिकल सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। राशन कार्ड हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा। बता दे चीन और नेपाल सीमा से लगे पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालय इलाकों में सर्दी के दौरान कई बार 14 फीट तक बर्फबारी होती है। ऐसे में यहां के लोग निचले इलाकों का रूप करने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में इन लोगों के लिए खाद्यान्न की व्यवस्था और स्वास्थ्य सुबह सुविधा मुहैया कराने की गुहार लगाई जा रही थी। जिस पर कमिश्नर द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उच्च हिमालयी गांव में रहने वाले लोगों के लिए एडवांस राशन और मेडिकल सुविधा की व्यवस्था की जाए।

उज्जवला गैस कनेक्शन का लाभ

अंत्योदय और पात्र राशन कार्ड धारकों को उज्जवला गैस कनेक्शन का लाभ मिलेगा। हालांकि गैस कनेक्शन का लाभ उन हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिन्होंने पहले गैस कनेक्शन नहीं लिया है। गैस कनेक्शन वितरण के लिए गैस एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें गांव में कैंप लगाकर कन्वेंशन वितरण करने का निर्णय लिया गया है। इसमें अनुसूचित वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए समिति का भी गठन किया गया है। गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कैंप लगाए जाएंगे। एक गैस सिलेंडर पर सरकार ₹300 की सब्सिडी देती है। वहीं वर्तमान में सब्सिडी पर 665 रुपए में गैस सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News