AICC Secretary Removed: कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक सुधीर शर्मा के खिलाफ 6 मार्च 2024 को बड़ी कार्रवाई की है। सुधीर शर्मा को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव के पद से से हटा दिया है। दरअसल, हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश की सीट पर क्रॉस वोटिंग की थी। इस संबंध में कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस अध्यक्ष के आदेशानुसार लेटर जारी कर तत्काल प्रभाव से सचिव पद से हटाया है।
फेसबुक पर दी अपनी प्रतिक्रिया
कांग्रेस की तरफ से सचिव पद से हटाए जाने के तुरंत बाद सुधीर शर्मा ने फेसबुक पर अपनी प्रतिक्रिया साझा किया। इस दौरान उन्होंने लिखा कि भार मुक्त तो ऐसे किया है जैसे सारा बोझ मेरे ही कंधों पर था। इसके साथ ही कहा कि चिंता मिटी, चाहत गई, मनवा बेपरवाह, जिसको कछु नहीं चाहिए, वो ही शहंशाह।
कुछ समय पहले रद्द की गई थी विधानसभा सदस्यता
सुधीर शर्मा लगातार आला कमान पर हमले कर रहे थे। वहीं बजट पास होने के समय में विधानसभा में मौजूद नहीं थे और राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग की थी। जिसके कारण उन्हें पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने के मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यता रद्द कर दी थी। आपको बता दें सुधीर शर्मा धर्मशाला से विधायक चुने गए थे। जिसके बाद उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव भी बनाया गया था।
इन विधायकों की भी सदस्यता हुई थी रद्द
आपको बता दें हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की तरफ से 6 विधायकों के खिलाफ 29 फरवरी को दलबदल कानून के तहत सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई की गई थी। जिसमें विधायक सुधीर शर्मा के अलावा रवि ठाकुर, चैतन्य शर्मा, इंद्रदत्त लखनपाल, राजेंद्र राणा और देवेंद्र कुमार भुट्टो के नाम शामिल हैं।