Pensioners cashless medical facility: दिल्ली विद्युत बोर्ड के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। रक्षाबंधन से पहले राज्य की केजरीवाल सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने विद्युत बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। शुक्रवार को इससे संबंधित फाइल पर ऊर्जा मंत्री अतिशी ने हस्ताक्षर कर दिए है और मंगलवार तक इसकी अधिसूचना जारी हो जाएगी, जिसके बाद इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।इसका लाभ दिल्ली विद्युत बोर्ड से रिटायर्ड करीब 20,500 कर्मचारियों को मिलेगा।
20 हजार पेंशनरों को मिलेगा लाभ
- दिल्ली विद्युत मंत्री अतिशी ने बताया कि विद्युत बोर्ड के पेंशनर्स को अब मेडिकल रीइंबर्समेंट के लिए दफ़्तरों के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं है। उनके बेटे अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों में उनके लिए अब 100% कैशलेस मेडिकल सुविधाओं का इंतज़ाम कर दिया है। विद्युत बोर्ड के 20,000 से अधिक पेंशनर्स खर्चे की परवाह किए बिना कैशलेस तरीक़े से पैनल अस्पतालों में OPD, IPD, एडमिशन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
- अतिशी ने बताया कि2002 से पहले जो कर्मचारी रिटायर हुए हैं, उनके Medical Expenses Delhi Transco Limited उठाएगी। वहीं 2002 के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों के Medical Claim को Generation Companies और Transmission Companies देखेंगी।कर्मचारियों को इस सुविधा का लाभ देने के लिए अगले हफ़्ते सरकारी आदेश जारी हो जाएगा और आदेश जारी होने के बाद तुरंत इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
पेंशनरों को अब मेडिकल क्लेम में नहीं होगी दिक्कत
गौरतलब है कि पेंशनरों को सबसे बड़ी दिक़्क़त आती थी कि उन्हें मेडिकल क्लेम Reimbursement करवाने के लिए एक दफ़्तर से दूसरे दफ़्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे। उम्र बढ़ने के साथ मेडिलकल बिल भी बढ़ते हैं और पेंशनर्स को एक दफ़्तर से दूसरे दफ़्तर चक्कर लगाने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब पेंशनर्स को कैशलेस मेडिकल सुविधा से काफ़ी लाभ मिलेगा।अगले कुछ दिनों में इसका नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा।
Pensioners को सबसे बड़ी दिक़्क़त आती थी कि उन्हें Medical Claim Reimbursement करवाने के लिए एक दफ़्तर से दूसरे दफ़्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे।
उम्र बढ़ने के साथ Medical Bill भी बढ़ते हैं और Pensioners को एक दफ़्तर से दूसरे दफ़्तर चक्कर लगाने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता… pic.twitter.com/h4wDvpjXR6
— AAP (@AamAadmiParty) August 17, 2024
दिल्ली विद्युत बोर्ड के पेंशनर्स को अब मेडिकल reimbursement के लिए दफ़्तरों के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं है। उनके बेटे @ArvindKejriwal जी ने अस्पतालों में उनके लिए अब 100% कैशलेस मेडिकल सुविधाओं का इंतज़ाम कर दिया है।
दिल्ली विद्युत बोर्ड के 20,000 से अधिक पेंशनर्स खर्चे की… https://t.co/j9pTSu8oBs
— Atishi (@AtishiAAP) August 17, 2024