UP Old Age Pension: उत्तर प्रदेश के 32 लाख पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी है। 31 जुलाई तक राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार वृद्धावस्था पेंशन की पहली किस्त जारी करेगी।। यह दावा समाज कल्याण विभाग की तरफ से किया गया है।बता दे कि वृद्धावस्था पेंशन के लिए आधार वेरिफिकेशन और एनपीसीआई कराना होता है। एनपीसीआई कराने के लिए लाभार्थी को बैंक में जाकर वहां अंगूठा लगाना होता है।
32 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा लाभ
दरअसल, वर्तमान में उत्तर प्रदेश के 52 लाख बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन मिलती है। 15 जून तक 20 लाख लाभार्थियों के खाते में ही पहली किस्त भेजी जा चुकी है और अब बाकी लाभार्थियों को अगले एक हफ्ते में 3000 रुपए भेजे जाएंगे। जून में आधार कार्ड के वेरिफिकेशन और बैंक से एनपीसीआई अकाउंट को एनपीसीआई के पोर्टल पर लिंक करने की दिक्कत के चलते बाकी 32 लाख पेंशनभोगियों की पेंशन नहीं जारी नहीं हुई थी लेकिन अब उनके लिए सीडीओ ऑफिस में विशेष इंतजाम किया गया है।
31 जुलाई तक पेंशनभोगियों के खाते में आएगा पैसा
समाज कल्याण विभाग के अफसरों का दावा है कि 32 लाख लाभार्थियों को 31 जुलाई तक पहली किश्त भेज दी जाएगी। बचे हुए लाभार्थियों में से ज्यादातर को अगले एक सप्ताह में पैसा भेज दिया जाएगा। लाभार्थियों के बैंक अकाउंट को NPCI के पोर्टल पर लिंक करने का निर्देश दिया है। ऐसे लाभार्थी जिनके बैंक अकाउंट अभी तक NPCI पोर्टल पर लिंक नहीं हुए हैं, वह अपने बैंक की शाखा में जाकर वहां आधार पैन कार्ड और एक प्रार्थनापत्र देकर अपने बैंक अकाउंट को NPCI के पोर्टल पर लिंक कर सकते हैं।