Mahila Samman Scheme: हिमाचल सरकार ने अपने विधानसभा चुनाव के मेनिफेस्टो में किए वादे पर आज मुहर लगा दी है। सुक्खू कैबिनेट ने महिलाओं को हर महीने नारी सम्मान योजना के तहत दिए जाने वाले ₹1500 की राशि पर निर्णय लेकर अपने चुनावी वादे को पूरा किया है। दरअसल, गुरूवार को सीएम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिहं सुक्खू ने मंत्रीमंडल की बैठक की। इस दौरान उन्होंने आम जनता से जुड़े कई मुद्दों पर निर्णय लिए।
महिलाओं के मिलेंगे हर महीने 1,500 रुपए
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव-2022 में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से महिलाओं को 18 साल की आयु से ज्यादा की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए देने का वादा किया गया था। जिस पर आज मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने मोहर लगा दी है। अब प्रदेश की 18 से लेकर 59 साल की पात्र महिलाओं को हर महीने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि के तहत एक हजार पांच सौ रुपए की धनराशि उनके खाते में भेजी जाएगी। खास बात यह है कि यह योजना मासिक पेंशन के तहत 18 साल से ज्यादा की महिलाओं को जीवनभर के लिए धनराशि दी जाएगी।
इन फैसलों पर भी लगी मोहर
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एमएससी और कंप्यूटर शिक्षकों के मामले पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में विचार विमर्श किया गया। इस दौरान 2,401 शिक्षकों को अनुबंध के तहत लाकर कुछ दिनों में नियमित करके सरकारी नौकरी में शामिल कर लिया जाएगा। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश वन विभाग के इंजीनियरिंग स्टाफ को लेकर भी निर्णय लिया गया है।