School Holiday : 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए राहत भरी खबर, अवकाश की घोषणा, कैलेंडर जारी, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
School Holiday

School Holiday : स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल सरकारी और प्राइवेट स्कूल में नए सेशन की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। इस बार स्कूलों में कई महत्वपूर्ण अवकाश घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही नए कोर्स को भी इसमें शामिल किया गया है।

राजस्थान में सरकारी और प्राइवेट स्कूल के सेशन शुरू हो गए हैं। नए सेशन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से कैलेंडर जारी कर दिया गया। कुल 240 दिन नए सत्र में कक्षाएं आयोजित की जाएगी जबकि 125 दिन की छुट्टियां होंगी। स्कूल में घोषित यह अवकाश सबसे ज्यादा अक्टूबर और नवंबर महीने में किए गए हैं।

इतने दिन रहेंगे अवकाश

  • 29 जुलाई को मोहर्रम पर अवकाश प्रस्तावित किया गया है।
  • जुलाई के चौथे सप्ताह में 2 दिन का अवकाश शैक्षिक वाक्य पीठ के कारण रहेगा।
  • 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किया गया
  • 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर अवकाश रहेगा
  • जबकि 30 अगस्त को रक्षाबंधन पर अवकाश रहेगा।
  • 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर अवकाश रहेगा 7 सितंबर को जन्माष्टमी
  • 25 सितंबर को रामदेव जयंती और तेजा दशमी सहित
  • 28 सितंबर को बारावफात पर अवकाश रहेगा
  • 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर अवकाश रहेगा
  • 13 और 14 अक्टूबर को जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन पर सरकारी स्कूल में अवकाश घोषित किया गया
  • 15 अगस्त को नवरात्रि स्थापना पर अवकाश
  • 22 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी अवकाश
  • 24 अक्टूबर को विजयदशमी पर अवकाश रहेगा
  • 7 से 19 नवंबर को मध्यावधि अवकाश घोषित किया गया
  • 12 नवंबर को दीपावली अवकाश
  • 13 नवंबर को गोवर्धन अवकाश
  • 15 नवंबर को भाई दूज
  • और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर अवकाश रहेगा
  • 25 दिसंबर को क्रिसमस अवकाश सहित
  • 25 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

नए सेशन में तीन नए कोर्स शामिल

इसके साथ ही जनवरी से मई महीने तक कई दिनों तक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही नए सेशन में तीन नए कोर्स को शामिल किया जाएगा इस सेशन में बच्चे को गुड और बैड टच जैसे सब्जेक्ट पढ़े जाएंगे। कैलेंडर जारी करते हुए स्पष्ट किया गया है कि बच्चों की रेगुलर कक्षाएं 1 जुलाई से संचालित की जाएगी। वहीं नए शिक्षा सत्र 2023-24 में कुल 240 दिन तक स्कूल संचालित होंगे।

नवीन से सन में बच्चों को सिगरेट गुटके जैसे मुद्दे पर बाल सभा में चर्चा करना जरूरी होगा। इसके साथ ही 365 में से 240 दिन कक्षा लगेगी जबकि 53 रविवार और 73 त्योहारों की छुट्टियों को भी शामिल किया गया है। ऐसे में कुल 125 दिन स्कूल में अवकाश घोषित किए गए हैं।

साइबर अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कक्षा अनिवार्य

वही हर सप्ताह स्कूल में 1 दिन साइबर सुरक्षा और जिम्मेदार लोगों के लिए क्लासेस तैयार किए जाएंगे। इंटरनेट के उपयोग पर भी कक्षा का आयोजन किया जाएगा। साइबर अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 6 से 12वीं तक के छात्रों को नवीन कक्षाओं में शामिल किया जाएगा।

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण अनिवार्य 

स्कूल में पूरे सेशन के 45 दिन तक रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। अगस्त से अक्टूबर के बीच प्रत्येक स्कूलों को विशेष कैंप लगाकर लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की कक्षा देना अनिवार्य होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News