School Holiday 2023, School Holiday News : स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल एक बार फिर से स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया। जारी आदेश के तहत 8 दिनों तक स्कूल को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
डीआईओएस द्वारा आदेश जारी
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को 8 से 16 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। मामले में डीआईओएस द्वारा आदेश भी जारी किया गया है।
8 से 16 जुलाई तक अवकाश की घोषणा
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश के क्रम में डीआईओएस ने सभी स्कूल कॉलेज में 8 से 16 जुलाई तक अवकाश की घोषणा की है। डीआईओएस ने जनपद के सभी स्कूल कॉलेज में अवकाश घोषित करते हुए चेतावनी दी कि घोषित अवकाश की तिथि के बीच यदि कोई विद्यालय खुला पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीआईओएस ने जनपद के सभी स्कूल और कॉलेज के प्रिंसिपल को अवकाश के बारे में अवगत कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि मंगलवार से मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा नियमित रूप से शुरू हो जाएगी। श्रावण मास शुरू होने के साथ ही कावड़ियों के आगमन भी जनपद से शुरू हो गए हैं।
सड़कों पर डायवर्जन लागू
ऐसे में 7 जुलाई से जनपद पूरे तरीके से कांवरियों से भर जाएगा। जिसके कारण सड़कों पर डायवर्जन लागू किया गया है। ऐसे में स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राओं को परेशानी से बचाने के लिए 16 जुलाई तक स्कूल कॉलेज में अवकाश के निर्देश दिए गए हैं।