School Holidays 2025 : स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 27 दिसंबर गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के मौके पर तमाम सरकारी स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के शेड्यूल के अनुसार, प्री-प्राइमरी कक्षाओं में 28 फरवरी 2026 तक अवकाश रहेगा और 1 मार्च को स्कूल खुलेंगे। कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल की छुट्टियां 11 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है और अब 22 फरवरी 2026 तक चलेगी। इधर, दिसंबर में साप्ताहिक रविवार और क्रिसमस के चलते भी देशभर के स्कूल बंद रहेंगे, ऐसे में छात्रों को भरपूर छुट्टियों का लाभ मिलेगा।
जानें राजस्थान मध्य प्रदेश में कब से शुरू हो विंटर वेकेशन
- राजस्थान में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक रहेगा। यह अवकाश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। शिविरा पंचांग 2025-26 के अनुसार छुट्टियों की तारीखें तय की गई है। बता दे कि टीचर सम्मेलन के चलते 19 से 21 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। पहले यह सम्मेलन 21 और 22 नवंबर को होना था लेकिन कई स्कूलों में आयोजित छमाही परीक्षाओं के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। अब नई तारीखें 19 और 20 दिसंबर निर्धारित की गई हैं।21 दिसंबर को रविवार है, ऐसे में अब 22 दिसंबर को स्कूल खुलेंगे और फिर 25 दिसंबर से फिर शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा।
- मध्य प्रदेश में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से चार जनवरी तक रहेगा। सरकारी स्कूलों में स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार 25 दिसंबर को क्रिसमस अवकाश रहेगा। इसके बाद नियमित कक्षाएं संचालित होंगी और फिर शीतकालीन अवकाश शुरू होगा।आने वाले दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश समेत दूसरे राज्यों में ऐलान होने की संभावना है।
बिहार के स्कूलों का समय बदला
- ठंड और शीतलहर के चलते बिहार के सरकारी स्कूलों का समय बदल दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अब सभी विद्यालय सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेंगे। विद्यालय की पहली घंटी सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी, जबकि 4:00 बजे छुट्टी कर दी जाएगी। सुबह 9:30 से 10:00 बजे तक का समय प्रार्थना एवं अन्य शैक्षणिक–सह–सांस्कृतिक गतिविधियों (गेटअप, पोशाक, बाल और नाखून जांच) के लिए निर्धारित किया गया है।
- पहली घंटी 10:00 से 10:40 बजे तक ,दूसरी घंटी 10:40 से 11:20 बजे तक, तीसरी घंटी 11:20 से 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है। दोपहर 12:00 बजे से 12:40 बजे तक 40 मिनट का मध्यांतर रहेगा।इसके बाद चौथी घंटी 12:40 से 1:20 बजे तक, पांचवीं घंटी 1:20 से 2:00 बजे तक, छठी घंटी 2:00 से 2:40 बजे तक, सातवीं घंटी 2:40 से 3:20 बजे तक और आठवीं व अंतिम घंटी 3:20 से 4:00 बजे तक चलेगी। इसके बाद 4:00 बजे विद्यालय की छुट्टी कर दी जाएगी।
- यह संशोधित समय-सारणी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों, संस्कृत विद्यालयों और मदरसों में समान रूप से प्रभावी होगी।यह आदेश पूर्व में जारी निर्देशों में आंशिक संशोधन करते हुए लागू किया गया है।
दिसंबर में कब कब बंद रहेंगे स्कूल
- 14 दिसंबर- रविवार साप्ताहिक अवकाश (पूरे देश में)
- 19 दिसंबर – गोवा मुक्ति दिवस, गोवा व दमन-द्वीप
- 21 दिसंबर- रविवार साप्ताहिक अवकाश (पूरे देश में)
- 24 दिसंबर- क्रिसमस ईव, मेघालय, मिजोरम
- 25 दिसंबर- क्रिसमस (सार्वजनिक अवकाश)
- 26 दिसंबर- बॉक्सिंग डे मिजोरम, तेलंगाना
- 27 दिसंबर- गुरु गोबिंद सिंह जयंती पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़
- 28 दिसंबर- रविवार साप्ताहिक अवकाश (पूरे देश में)





