Bihar Government School New Time Table : बिहार के स्कूली छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों के टाइम टेबल में बड़ा बदलाव किया है। एक जुलाई 2024 से सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक सूबे के सभी प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन किया जाएगा। यह पत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिलाधिकारी और तमाम संबंधित कार्यालयों तक प्रेषित कर दी गई है।
शिक्षकों के समय का बदलाव
शिक्षा विभाग आदेश के अनुसार, प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों के लिए सुबह 11.55 से दोपहर 12.35 तक मध्याह्न भोजन का समय निर्धारित किया गया है।शिक्षकों को पहले की तरह ही विद्यालय शुरू होने से 10 मिनट पूर्व पहुंचना अनिवार्य है।छात्रों को छुट्टी दोपहर 3.15 बजे हो जाएगी। इसके बाद 45 मिनट तक मिशन दक्ष और अन्य विशेष कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।4 बजे से 4.30 बजे तक बच्चों के होमवर्क चेक किए जाएंगे। इसी अवधि में लेसन प्लान, चाइल्ड प्रोफाइल, साप्ताहिक मूल्यांकन आदि कार्य निपटाए, जाएंगे। इसके बाद शिक्षक अपने घर जा सकेंगे।
शनिवार को बैगलेस क्लासेस
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत प्रत्येक शनिवार को वर्ग 1 से 8 तक के छात्रों बैग नहीं लाना होगा। इस दिन सृजनात्मक व गतिविधि आधारित कक्षाएं, मध्यांतर तक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन और भोजनावकाश व मध्यांतर के बाद बाल संसद, सभा, खेलकूद, सृजनात्मक गतिविधि, अभिभावकों के साथ बैठक (क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ शनिवार को) आयोजित की जाएगी। 5वें शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा और निर्मित सामग्रियों व गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा एवं समीक्षा करते हुए शिक्षकों द्वारा आकलन व मूल्यांकन कार्य किया जाएगा।