नई दिल्ली/डेस्क रिपोर्ट। पूरे देश में दीपिका (deepika) आलोचना का शिकार हो रही है। यहां दीपिका पदुकोण (deepika padukon) की नहीं बल्कि दीपिका सिंह रजावत की बात हो रही है। दीपिका सिंह रजावत (Deepika Singh Rajawat) कश्मीर (kashmir) की नामी वकील (advocate) है और ये कठुआ रेप केस (Kathua rape case) की वकील रहीं है। दीपिका द्वारा नवरात्रि के दौरान देवी-देवताओं को लेकर विवादित ट्वीट किया गया था। दीपिका ने अपने ट्वीट में एक फोटो साझा की थी, जिसे देखकर लोग भड़क गए है और लगातार देश भर में उनकी आलोचना हो रही है और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है।
दीपिका ने अपने ट्वीट में समाज की विडंबना ( irony) को दिखाया है। दीपिका ने अपने ट्वीट (Tweet) के जरिए देश में लड़कियों की स्थिति नवरात्रि (navratri) के दिनों में और बाकि के दिनों में क्या होती है ये दिखाने की कोशिश की है। दीपिका (Deepika) के द्वारा साझा की गई फोटो में एक तरफ यहां देवी के पैर पूजे जा रहे है, वहीं दूसरी तरफ आदमी द्वारा औरत के पैर पकड़े गए है। इस ट्वीट के बाद से ही उनके खिलाफ आक्रोश जारी है। बीती रात दीपिका सिंह रजावत (Deepika singh rajawat) के घर के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिसे हटाने के लिए पुलिस (police) को आना पड़ा। दीपिका सिंह रजावत ने अपने घर के बाहर हो रहे प्रदर्शन का वीडियो बनाकर भी ट्वीट किया था।
https://twitter.com/DeepikaSRajawat/status/1318254548591337473
Alert pic.twitter.com/cD0xrP3GBE
— Deepika Pushkar Nath (@DeepikaPNath) October 20, 2020
वहीं #ArrestDeepikaRajawat और #ShameOnDeepika जैसे नाराज नेटिज़न्स के ट्रेंड वाले हैशटैग के स्कोर के बाद, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Bollywood actress Swara Bhaskar) वकील के समर्थन में उतरी है। स्वरा ने ट्वीट कर लिखा कि, ” इस कार्टून को ट्वीट करने से कल रात @DeepikaSRajawat के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। क्यों? क्या अब हम अपने समाज के पाखंड पर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं – जहां हम देवी की पूजा करते हैं लेकिन बलात्कार एक महामारी की तरह है? आइए एक पल लें और खुद से पूछें कि हम क्या बन गए हैं ”
Tweeting this cartoon led to a mob collecting outside the house of @DeepikaSRajawat last night. Why? Can we no longer comment on the hypocrisy of our society – where we worship the Goddess but where rape is like an epidemic? Let’s take a moment & ask ourselves what have we become https://t.co/sL4Tb1LAQO
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 21, 2020
बता दें कि साल 2018 में कठुआ (kathua) जिले में एक 8 साल की बच्ची के साथ रेप(Rape) करने के बाद उसकी हत्या (murder) कर दी गई थी। दीपिका पीड़िता की वकील थी। दीपिका ने जनवरी 2018 में कठुआ जिले की हीरानगर तहसील के रसाना गाँव में बलात्कार और हत्या करने वाली 8 वर्षीय लड़की के माता-पिता का प्रतिनिधित्व किया। जिसके बाद में पुलिस द्वारा आरोपियों को चार्जशीट किया गया था और पठानकोट (पंजाब) में जिला और सत्र न्यायाधीश अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया था, जहां मामले को धार्मिक और राजनीतिक रूप से पलट दिया गया था।
हालांकि, बाद में, पीड़िता के परिवार ने अपने वकील राजावत को छोड़ने का फैसला किया क्योंकि वह पीड़ित के पिता के अनुसार, “अदालत की सुनवाई में मुश्किल से ही उपलब्ध थी”। पीड़िता के पिता ने तब पत्रकारों को बताया था कि इस मामले की सुनवाई अदालत द्वारा 100 बार की गई थी और मुकदमे के दौरान लगभग 100 गवाहों की जांच की गई थी, लेकिन राजावत केवल दो बार परिवार के लिए पेश हुए थे।
दीपिका के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया
https://twitter.com/1MeraHindustaan/status/1318770629651308545
Those who cannot respect women and gods and goddeses even after being a woman,such women have noright to be called Hindus,such pple lose respect for women.
One more thing she is lawyer😆
We should to boycot👇 types bad mentlity person
Shameon u @DeepikaSRajawat#ShamelessDeepika pic.twitter.com/ltrGh0t8UX— kshitij agarwal🇮🇳 (@agarwal_ksh) October 21, 2020