बिहार की शिवांगी स्वरूप बनेंगी नौसेना की पहली महिला पायलट

Avatar
Published on -

भारतीय वायुसेना के बाद अब नौसेना को भी देश की पहली महिला पायलट मिलने जा रही है। शिवांगी स्वरूप इस गौरव को हासिल करने वाली पहली नौसेना पायलट होंगी। मूलरूप से बिहार की रहने वाली शिवांगी अभी कोच्चि (केरल) में प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं और चार दिसंबर को नौसेना दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में उन्हें बैज लगाया जाएगा। शुरू में शिवांगी कोच्चि में नौसेना की ऑपरेशन ड्यूटी में शामिल होंगी और फिक्स्ड-विंग डोर्नियर सर्विलांस विमान उड़ाएंगी। यह विमान कम दूरी के समुद्री मिशन पर भेजा जाता है जिसमें आधुनिक सर्विलांस, राडार, नेटवर्किंग और इलेक्ट्रॉनिक सेंसर लगे होते हैं।

शिवांगी स्वरूप को पिछले साल जून में वाइस एडमिरल ए.के. चावला ने औपचारिक तौर पर नौसेना में शामिल किया था। शिवांगी स्वरूप ने इंजीनियरिंग की है, एमटेक में प्रवेश लेने के बाद उन्होने एसएसबी की परीक्षा दी जिसके जरिए वह नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के रूप में चयनित हुईं। इस ट्रेनिंग के बाद पहली महिला पायलट के लिए उनका चयन किया गया है। आपको बता दें कि भावना कांत को भारतीय वायुसेना में पहली महिला पायलट होने का सम्मान प्राप्त है। जबकि कराबी गोगाई नौसेना की पहली महिला डिफेंस अटैची हैं और अब इस गौरवशाली लिस्ट में शिवांगी स्वरूप का नाम भी जुड़ गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News