राज्य सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, मिलेंगे 12000 एडवांस, 8 नवंबर से पहले उठा सकते है लाभ, ये रहेंगे नियम-शर्ते

Pooja Khodani
Published on -
employees news

Haryana Group D Employees Advance Salary : फेस्टिवल सीजन में हरियाणा के कर्मचारियों और पेंशनरों को सौगातें मिलने का सिलसिला जारी है। राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर आए दिन कर्मियों के लिए बड़े बड़े फैसले ले रहे है, ऐलान कर रहे है।राज्य के सरकारी कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता और जनप्रतनिधियों के मानदेय में दुगुनी वृद्धि के बाद अब मनोहर लाल खट्टर सरकार ने ग्रुप-डी कर्मियों को दिवाली का तोहफा दिया है।

इस तरह मिलेगा एडवांस सैलरी का लाभ

दरअसल, राज्य सरकार ने ग्रुप डी कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर एडवांस सैलरी देने का फैसला किया है। इसके तहत कर्मचारी सैलरी से 12000 रुपए एडवांड ले सकेंगे। इस संबंध में हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की ओर से जारी ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है ,जिसमें कहा गया है कि कर्मचारी 8 नवंबर से पहले इसका लाभ उठा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि कर्मचारी सैलरी एडवांस को इंस्टालमेंट के जरिए चुका सकेंगे यानि हर महीने वेतन से एक निश्चित इंस्टालमेंट करती रहेगी।

महंगाई भत्ता/ मानदेय और पेंशन में वृद्धि

  • गौरतलब है कि गुरूवार को हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने दिवाली का बड़ा तोहफा देते हुए नगर निगम, नगर परिषद व समितियों के मेयर और अध्यक्ष सहित सदस्यों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की है। बढ़ा हुआ मानदेय 1 अक्तूबर, 2023 से दिया जाएगा।इसके तहत पहले मेयर को 20,500 रुपये की जगह  30,000,सीनियर डिप्टी मेयर को मानदेय 16,500 की जगह 25,000 रुपये, डिप्टी मेयर का मानदेय 13,000 की जगह 20,000 रुपये तथा पाषर्दों का मानदेय को 15,000 रुपये किया गया है।इसी तरह अन्य सदस्यों के मानदेय में 8000 से 10 हजार की वृद्धि की गई है।
  •  सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब 1 जुलाई, 2023 से हरियाणा के लगभग साढ़े 3 लाख कर्मचारियों को भी अतिरिक्त 4 प्रतिशत डीए का लाभ मिलेगा।
  • वर्तमान राज्य सरकार द्वारा हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीड़ितों व विधवाओं को 10 हजार रुपये की मासिक पेंशन की सुविधा दी जा रही है, जिसे बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है।इसके तहत परिवार प‌हचान पत्र के डाटा के आधार पर 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 42,431 लोगों की वृद्धावस्था सम्मान पेंशन बनाई गई है।

 

 

राज्य सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, मिलेंगे 12000 एडवांस, 8 नवंबर से पहले उठा सकते है लाभ, ये रहेंगे नियम-शर्ते

राज्य सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, मिलेंगे 12000 एडवांस, 8 नवंबर से पहले उठा सकते है लाभ, ये रहेंगे नियम-शर्ते

 

राज्य सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, मिलेंगे 12000 एडवांस, 8 नवंबर से पहले उठा सकते है लाभ, ये रहेंगे नियम-शर्ते राज्य सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, मिलेंगे 12000 एडवांस, 8 नवंबर से पहले उठा सकते है लाभ, ये रहेंगे नियम-शर्ते

राज्य सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, मिलेंगे 12000 एडवांस, 8 नवंबर से पहले उठा सकते है लाभ, ये रहेंगे नियम-शर्ते राज्य सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, मिलेंगे 12000 एडवांस, 8 नवंबर से पहले उठा सकते है लाभ, ये रहेंगे नियम-शर्ते


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News