DA Hike 2025 : केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। आज 12 मार्च बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। संभावना जताई जा रही है कि बैठक में महंगाई भत्ता वृद्धि का प्रस्ताव का आ सकता है।वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों को 53% की दर से डीए मिल रहा है, इसके 55 व 56 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है।
चुंकी पिछली बार भी होली से पहले महंगाई भत्ते की दरों में संशोधन किया गया था।अगर इस बार भी महंगाई भत्ता बढ़ता है तो इससे 1 करोड़ केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ मिलेगा। कैबिनेट की मुहर के बाद वित्त मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किए जाएंगे। यह वृद्धि 7th Pay Commission के तहत की जाएगी।

2 या 3% बढ़ेगा DA? जनवरी 2025 से होगा लागू
- वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों को 53% की दर से महंगाई भत्ते और राहत का लाभ मिल रहा है। नियम के तहत 1 जनवरी 2025 से फिर डीए की दरों में संशोधन होना है, जो श्रम मंत्रालय द्वारा AICPI Index के जुलाई से दिसंबर 2024 के आंकड़ों पर निर्भर करेगा।
- जुलाई से दिसंबर तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो AICPI Index अंक 143.7 और DA स्कोर 55.99% से पार पहुंच चुका है, ऐसे में उम्मीद है कि 3% डीए फिर वृद्धि संभव है, क्योंकि 0.50 के पहले वाले को नीचे की गणना और ज्यादा वाले को ऊपर की गणना से राउंड ऑफ किया जाता है।
- महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद 55 से 56% पहुंच सकता है। खास बात ये है कि नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी,ऐसे में 2 महीने जनवरी और फरवरी का एरियर भी डीए और बढ़ी हुई सैलरी के साथ मिलेगा।
महंगाई भत्ता बढ़ते ही सैलरी में आएगा उछाल
- DA और पेंशन पाने वालों के लिए DR का कैलकुलेशन इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए लागू कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आधार पर किया जाता है।उदाहरण के तौर पर, जिन कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये है, उन्हें 2 फीसदी बढ़ने डीए 9900 तक बढ़ सकता है।वही 3 फीसदी बढ़ने पर 10800 हो सकता है।
- किसी कर्मचारी को 15,000 प्रति महीना महंगाई भत्ता मिल रहा है, तो यह बढ़कर 15,450 रुपये हो जाएगा। यानी उन्हें 450 रुपये प्रति महीना के हिसाब से अधिक मिलेंगे। पेंशनभोगियों को भी इसका लाभ मिलेगा, जिनकी पेंशन में 270 से 3,750 रुपये तक का इजाफा हो सकता है।
- यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 50,000 रुपये है और DA दर 53 प्रतिशत है, तो उसका कुल वेतन (अन्य भत्तों को छोड़कर) 76,500 रुपये होगा। यदि DA दर बढ़ाकर 56 प्रतिशत कर दी जाती है, तो कुल वेतन बढ़कर 78,000 रुपये हो जाएगा।
नोट: यह कैलकुलेशन एक उदाहरण के तौर पर दर्शाया गया है, इसमें बदलाव भी हो सकता है।