Haryana watchmen Salary Allowance Hike : लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने चौकीदारों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने चौकीदारों के मानदेय के साथ भत्तों में भारी बढ़ोतरी की है। इस संबंध मेंविकास एवं पंचायत विभाग नेनोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। नई दरें नवंबर से लागू होंगी, ऐसे में कर्मचारियों की सैलरी में 15000 से 20 हजार तक की वृद्धि देखने को मिलेगी।
मानदेय-भत्तों में वृद्धि
दरअसल, अबतक हरियाणा के चौकीदारों को 7,000 रुपए मानदेय मिलता था लेकिन राज्य सरकार द्वारा 4 हजार बढ़ाने के बाद अब उन्हें 11,000 रुपए मानदेय मिलेगा। चौकीदारों को 1 नवंबर 2023 से बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा यानि नवंबर से जनवरी का एरियर भी मिलेगा। इसके अलावा चौकीदारों को अब 4 हजार प्रति वर्ष यूनिफॉर्म अलाउंस और 3500 रुपए प्रति तीन वर्ष पर बाई-साइकल अलाउंस भी दिया जाएगा।
इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ
इसके अलावा चौकीदारों को हर पांच साल बाद नई साइकिल मिलेगी। लाठी व बैटरी के लिए हर साल 1000 रुपये दिए जाएंगे। मृत्यु पंजीकरण के बदले में 300 रुपये की जगह 400 रुपये महीना दिए जाएंगे। ग्रामीण चौकीदारों को सेवानिवृत्ति होने पर एकमुश्त दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी।प्रदेश में करीब सात हजार चौकीदार हैं, जिन्हें बदले हुए नियमों का लाभ मिलेगा।
इन कर्मचारियों को भी मिल चुका है तोहफा
- बता दे कि हाल ही में राज्य सरकार ने बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं की पेंशन राशि में वृद्धि की है। इसके साथ ही बीते दिनों गेस्ट टीचरों और कर्मियों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। नई दरें पहली जुलाई 2023 से लागू हुई है, ऐसे में जुलाई से दिसंबर तक का एरियर भी दिया गया और फरवरी 2024 से शिक्षकों और कर्मियों के खाते में सैलरी बढ़कर आना शुरू हो गई है। इसका लाभ 15 हजार गेस्ट टीचरों को मिलेगा।
- इससे पहले दिसंबर में भी सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे 2 . 85 लाख कर्मचारियों और 2.62 लाख पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 46% और छठे वेतन आयोग कर्मचारियों पेंशनर्स के डीए में भी 9 % वृद्धि की जा चुकी है, जिसके बाद डीए बढ़कर 230% हो गया है और पांचवें वेतन आयोग के कर्मियों का का भी डीए बढ़ा है।