भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत सरकार ने देश के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ न केवल जमीनी स्तर पर बल्कि डिजिटल स्तर पर भी कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हाल ही में मोदी सरकार ने 20 यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। साथ ही फेक न्यूज फैलानेवाले 2 वेबसाइटों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात दोहराई। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता को गुमराह करने वाली मीडिया वेब पोर्टल्स को भी सख्त चेतावनी भी दी है।

यह भी पढ़े…एक बार करें भुगतान और 40 की उम्र से उठाएं मासिक पेंशन का लाभ, जाने डिटेल्स


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”