AAP To Vacate Party Office: सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। जहां सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने AAP को राउज एवेन्यू में स्थित पार्टी कार्यालय को खाली करने का आदेश दिया है। हालांकि, लोकसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए AAP को 15 जून 2024 तक की मोहलत दी है। इस समयावधि के बीच AAP को पार्टी कार्यालय को पूरी तरह से खाली करते हुए दूसरी जगह शिफ्ट करना होगा।
हाई कोर्ट ने भी खाली करने का दिया था आदेश
दरअसल, कोर्ट में आम आदमी पार्टी के खिलाफ शिकायत की गई थी कि पार्टी का कार्यालय राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए आवंटित जमीन पर बना हुआ है। वहीं इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से भी पार्टी कार्यालय को खाली करने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद हाई कोर्ट के फैसले को AAP ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने भी पार्टी कार्यालय को खाली करने का आदेश दिया है।
नए कार्यालय के लिए सरकार को दे सकती है आवेदन
पार्टी कार्यालय को खाली करने के आदेश के साथ सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आम आदमी पार्टी नए कार्यालय के लिए केंद्र सरकार के लैंड एंड डेवलेपमेंट ऑफिस में आवेदन दे सकती है। जिस पर विभाग को 4 सप्ताह के अंदर के अंदर निर्णय लेने का भी आदेश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि पार्टी कार्यालय की जमीन को हाई कोर्ट के कर्मचारियों हेतु आवासीय परिसर बनाने के लिए आवंटित किया गया है। उस जगह पर पार्टी कार्यालय नहीं चलाया जा सकता है।
अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में AAP का रखा पक्ष
देश के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में आम आदमी पार्टी का पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि AAP देश के राष्ट्रीय दलों में से एक है। उसे अन्य पार्टियों की अपेक्षा उचित जगह नहीं दी गई है। साथ ही कहा कि पार्टी को बदरपुर में जमीन आवंटित की जा रही है, जबकि अन्य राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यालय बेहतर जगह पर हैं।
अन्य राष्ट्रीय पार्टियों की तरह उचित जगह दे सरकार
वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रिंयका कक्कड़ ने जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। कोर्ट की तरफ से नए पार्टी कार्यालय के लिए केंद्र सरकार के लैंड और डेवलेपमेंट ऑफिस का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि बीजेपी अन्य राष्ट्रीय पार्टी कार्यालयों की तरह बिना नकारात्मक साजिश के उचित जगह जमीन आवंटित करेगी।